नए साल से महंगी हो जाएंगी Tata, KIA की गाड़ियां, कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान, जानिए पूरी डीटेल
Tata Motors, KIA Price Hike: नए साल से टाटा और किआ की सवारी महंगी होने वाली है. कंपनियों में कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
Tata Motors, KIA Price Hike: नए साल से टाटा और किआ की सवारी महंगी होने वाली है. ऑटोमेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) और किआ इंडिया (KIA India) ने अगले महीने से अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बता दें कि इसके पहले Hyundai, Mahindra, Maruti Suzuki, Nissan, JSW MG Motor सहित कई वाहन विनिर्माता कंपनियां भी अगले महीने से वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं. लक्जरी व्हीकल मैन्युफैक्चरर Mercedez Benz India, BMW और Audi ने भी लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.
Tata Motor: जनवरी 2025 से सभी गाड़ियां 3% महंगी
टाटा मोटर्स, अगले महीने से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत और मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह वाहन कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. बयान के मुताबिक, जनवरी, 2025 से प्रभावी होने वाली यह कीमत बढ़ोतरी मॉडल और उनके वर्जन के आधार पर अलग-अलग होगी. 1 जनवरी से टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी महंगी हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें- महिंद्रा की SUV खरीदना पड़ेगा महंगा, नए साल से बढ़ जाएगी कीमतें, जानिए कितनी होगी महंगी
KIA India: 2% तक बढ़ेंगे दाम
लीडिंग प्रीमियर कारमेकर किआ इंडिया (KIA India) ने नए साल से गाड़ियों कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. किआ इंडिया अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2% बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नई कीमतें 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी. कंपनी ने कहा कि कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी और सप्लाई-चेन कॉस्ट में इजाफे से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है.
Mahindra Price Hike
ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी एसयूवी (SUV) और कमर्शियल व्हीकल्स (Commercial Vehicles) की कीमतों में 3% ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू होगी. कंपनी ने बढ़ती लागत और परिचालन खर्चों के असर को कम करने के लिए जनवरी से वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है.
Hyundai, Maruti की भी गाड़ियां हुई महंगी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने सभी मॉडल्स के दाम में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया. नई कीमतें 1 जनवरी से लागू होंगी. कीमतों में बढ़ोतरी की वजह इनपुट लागत का बढ़ना है. एचएमआईएल द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी मॉडल्स पर की जाएगी और अधिकतम 25,000 रुपये तक बढ़ाए जाएंगे. इनपुट लागत में वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि के कारण कीमत बढ़ोतरी जरूरती हो गई है.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जनवरी से अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन खर्चों के मद्देनजर कंपनी ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है. कीमतों में बढ़ोतरी 4% तक होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी. इसमें कहा गया, हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को न्यूनतम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है.
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor) जनवरी से अपने वाहनों के अलग-अलग मॉडल की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी कल-पुर्जों की लगातार बढ़ती लागत और अन्य बाहरी कारकों का नतीजा है.