Nexon के बाद अब Harrier, Safari की बारी! कंपनी जल्द लाएगी फेसलिफ्ट वर्जन, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग
Tata Harrier Facelift Booking: कंपनी अपनी दमदार एसयूवी टाटा हैरियर और टाटा सफारी की बुकिंग को बहुत जल्द शुरू करने वाली है. इन दोनों कार की बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों के माध्यम से की जा सकती है.
Tata Harrier Facelift Booking: फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले देश की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी अब Nexon के बाद Harrier और Safari का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दे दी है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से एक पोस्ट किया है. पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि बहुत जल्द Tata Harrier और Tata Safari का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इन दोनों कार की बुकिंग भी शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी अपनी दमदार एसयूवी टाटा हैरियर और टाटा सफारी की बुकिंग को बहुत जल्द शुरू करने वाली है. इन दोनों कार की बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों के माध्यम से की जा सकती है.
Tata Harrier, Safari फेसलिफ्ट की बुकिंग
कंपनी ने टाटा हैरियर और टाटा सफारी की बुकिंग की आधिकारिक डेट का खुलासा कर दिया है. 6 अक्टूबर से Tata Harrier और Tata Safari की बुकिंग शुरू हो जाएगी. कंपनी बहुत जल्द इन दोनों कार को लॉन्च करेगी. बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Tata Nexon और Tata Nexon EV के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था.
Tata Harrier Facelift का डिजाइन
कंपनी ने X प्लेटफॉर्म से Tata Harrier के फेसलिफ्ट वर्जन का टीज़र जारी किया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक कार के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है लेकिन एक्सटीरियर की एक झलक देखने को मिली है. नई टाटा हैरियर में टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट जैसा डिजाइन देखने को मिल रहा है. कंपनी ने कार की जो झलक दिखाई है, उसके मुताबिक कार के फ्रंट में Sequential LED DRL Bar देखने को मिल सकता है. इसके अलावा टर्न इंडिकेटर में भी लाइट दी गई है.
Tata Safari Facelift का नया लुक
कंपनी टाटा हैरियर के साथ साथ अपनी एक और एसयूवी टाटा सफारी का भी फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. टाटा सफारी के फ्रंट बंपर को भी रिडिजाइन किया गया है. कार में हैडलैम्प्स कलस्टर दिया गया है. नेक्सॉन फेसलिफ्ट की तरह इस कार में भी बंपर का शार्प डिजाइन दिया गया है.
हालांकि पावरट्रेन को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं है लेकिन ज्यादातर मामलों में किसी गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन में इंजन को नहीं बदला जाता है. किसी भी फेसलिफ्ट वर्जन में Cosmetic Changes किए जाते हैं. कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी है लेकिन इन दोनों कार की बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें