Tata ने फिर मारी बाजी! नई हैरियर और सफारी को मिली 5 स्टार-रेटिंग, सेफ्टी में मिले इतने प्वाइंट्स
Tata Harrier-Safari Global NCAP: सबसे खास बात ये है कि ये 5 स्टार रेटिंग नई यानी कि Tata Harrier और Tata Safari Facelift को मिली है. इन दोनों कार को चाइल्ड और अडल्ट प्रोटेक्शन के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिली है.
Tata Harrier-Safari Global NCAP: सेफ्टी के लिहाज से टाटा मोटर्स ने एक बार फिर बाजी मारी है. टाटा मोटर्स की दो और दमदार एसयूवी Tata Harrier और Tata Safari को पहली बार 5 स्टार रेटिंग मिली है. ये अपने आप में काफी गर्व की बात है. टाटा मोटर्स की चौथी कार है, जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. बता दें कि इससे पहले Tata Nexon और Tata Punch को भी 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं. सबसे खास बात ये है कि ये 5 स्टार रेटिंग नई यानी कि Tata Harrier और Tata Safari Facelift को मिली है. इन दोनों कार को चाइल्ड और अडल्ट प्रोटेक्शन के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिली है. अब सेफ्टी के लिहाज से टाटा मोटर्स ने नया परचम लहराया है.
Tata Harrier-Safari Facelift को मिले इतने प्वाइंट्स
इन दोनों कार को Global NCAP में 5 स्टार रेटिंग मिली है. दोनों ही एसयूवी ने अडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 34 प्वाइंट्स में 33.05 प्वाइंट्स स्कोर किए हैं. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 प्वाइंट्स में से 45 प्वाइंट्स स्कोर किए हैं.
सेफ्टी के लिहाज से इन दोनों कार में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा डुअल जोन क्लेरिनेट कंट्रोल दिया गया है. इसके अलावा इन दोनों कार में कई ADAS फीचर्स भी मिलते हैं. कार में कंपनी ने इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक स्विच भी दिए हैं.
Tata Harrier और Safari में पावरट्रेन
कंपनी ने इन दोनों कार में कॉस्मैटिक बदलाव के अलावा ज्यादा बदलाव नहीं किया है. दोनों कार में पावरट्रेन वही रहेगा. नई हैरियर में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 4 सिलेंडर के साथ आएगा. ये इंजन 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
इसके अलावा नई सफारी में भी 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार भी नई हैरियर के जितना ही माइलेज देती है. नई सफारी और नई हैरियर फेसलिफ्ट में 50 लीटर की टैंक कैपिसिटी है. नई सफारी 2023 में बूट स्पेस की बात करें तो तीसरी फोल्ड करने के बाद ये 420 लीटर होता है और दूसरी और तीसरी रो फोल्ड करने के बाद ये 827 लीटर हो जाता है. वहीं नई हैरियर का बूट स्पेस 445 लीटर है और सीट फोल्ड करने के बाद ये 815 लीटर हो जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें