Tata Harrier 1 Lakh Units: देश की दिग्गज 4-व्हीलर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी दमदार और पॉपुलर SUV कार Tata Harrier के प्रोडक्शन को लेकर इतिहास रच दिया है. कंपनी ने जानकारी दी कि Tata Harrier की अब तक 1 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हो चुका है. Tata Harrier की अब तक 1 लाख यूनिट्स का मैन्यूफैक्चरिंग हो गया है और कंपनी ने अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. बता दें कि कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. पोस्ट में कंपनी ने बताया कि Tata Harrier ने 1 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन के माइलस्टोन को टच कर लिया है. यहां जानते हैं कि Tata Harrier में ऐसा क्या खास है कि लोगों को कंपनी की शानदार SUV इतनी पसंद आ रही है. यहां इस कार के एंटीरियर-एक्सटीरियर के अलावा कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी ले सकते हैं. 

Tata Harrier में इंजन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस कार में 1956 सीसी, इनलाइन 4 सिलेंडर, Kryotec 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है. ये कार 3750 rpm पर 125 किलोवाट का मैक्स पावर और 1750-2500 पर 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने कार में 50 लीटर फ्यूल टैंक की कैपिसिटी दी है और 5 लोगों के बैठने की क्षमता है. 

Tesla की कार भारत में आएंगी या नहीं? भारत सरकार और टेस्ला अधिकारियों की मुलाकात के बाद फिर उठा सवाल

कार में खास बात ये है कि इसमें कंपनी ने सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया है. कार में 26.03 इंच का हर्मन टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा कार में 9 JBL स्पीकर्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने कार में शार्क फिन एंटीना, पैनारोमिक सनरूफ, फोल्डेबल ORVMs, समेत कई फीचर्स दिए हैं.