TATA फ्लैगशिप SUV H7X 5 मार्च को होगी प्रदर्शित, फोटो हुई लीक
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अगली पीढ़ी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) रेंज में 2020 में अपने सबसे पॉवरफुल वाहन हैरियर का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है. यह 7 सीटर हैरियर होगी.
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अगली पीढ़ी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) रेंज में 2020 में अपने सबसे पॉवरफुल वाहन हैरियर का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है. यह 7 सीटर हैरियर होगी. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में 5 सीटर हैरियर पर से पर्दा हटाया था. इसे H5X कांसेप्ट के रूप में पेश किया गया था. इसे कंपनी ने 23 जनवरी को लॉन्च किया. टाटा हैरियर का 7 सीटर हैरियर स्टाईल, प्रौद्योगिकी और प्रदर्शन क्षमता के मामले में अगली पीढ़ी के टाटा मोटर्स के वाहनों की झलक देगा. हालांकि टाटा मोटर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
गाड़ीवाड़ी की खबर की मानें तो टाटा मोटर्स 5 मार्च को H7X कांसेप्ट को प्रदर्शित कर सकती है. इसे 2020 के ऑटो एक्सपो में भी उतारा जा सकता है. यह वैरिएंट भी नई पीढ़ी की 'ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर' (OMEGA Arc) पर आधारित होगा. यानि व्हील बेस, सस्पेंशन सिस्टम, सिटिंग कन्फीगरेशन आदि को बेजोड़ बनाया गया है.
कैसा होगा सीटिंग अरेंजमेंट
इसमें तीन रो में सीटिंग अरेंजमेंट हो सकता है. व्हीलबेस 5 सीटर हैरियर की तरह ही होगा. इसका आकार लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के बराबर होगा यानि 2741 एमएम की लेंथ वाला.
5 सीटर हैरियर की खूबियां
5 सीटर मोनोकॉक एसयूवी नई पीढ़ी की 'ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर' पर बनाया है, जिसे जगुआर लैंड रोवर की भागीदारी में विकसित किया गया है. यह आर्किटेक्चर प्रसिद्ध लैंड रोवर डी8 आर्किटेक्चर से ली गई है और इसे टाटा मोटर्स के इंजीनियरों द्वारा भारतीय स्थितियों के मुताबिक अनुकूलित किया गया है.