Tata Curvv का इतना डर! लॉन्च से पहले ही इस कंपनी ने भी पेश कर दी एसयूवी कूपे, होगा तगड़ा मुकाबला
सिट्रॉएन डिजाइन के हेड Pierre Leclercq ने कहा कि ये कार भारत में C3 और C3 Aircross को कॉम्पलीमेंट करेगी. इस आइकॉनिक मॉडल में सबसे बेहतरीन इसकी फॉलिंग रूफलाइन होगी, जो कि C4 में भी देखने को मिलती है.
टाटा मोटर्स की अपकमिंग कार Tata Curvv अभी मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है कि एक और कार कंपनी ने अपनी पहली एसयूवी कूपे से पर्दा उठा दिया है. फ्रांस की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सिट्रॉएन (Citroen) ने अपनी नई एसयूवी कूपे बेसाल्ट को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने Basalt को अनवील कर दिया है लेकिन इसकी कीमत से अभी पर्दा नहीं उठाया है. ये कंपनी की पहली एसयूवी कूपे है, जो इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी. हालांकि टाटा मोटर्स की भी पहली एसयूवी कूपे टाटा कर्व इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली है. अगले महीने यानी अगस्त में टाटा कर्व लॉन्च होगी और इसका सीका कंपिटिशन Citroen Basalt से होगा.
इनोवेटिव डिजाइन के साथ होगी पेश
सिट्रॉएन डिजाइन के हेड Pierre Leclercq ने कहा कि ये कार भारत में C3 और C3 Aircross को कॉम्पलीमेंट करेगी. इस आइकॉनिक मॉडल में सबसे बेहतरीन इसकी फॉलिंग रूफलाइन होगी, जो कि C4 में भी देखने को मिलती है.
मिलेगा जबरदस्त स्पोर्ट्स लुक
डिजाइन की बात करें तो इस कार में कूपे डिजाइन दिया गया है, जो स्पोर्ट्स लुक देता है. रुफलाइन ट्रंक लिड तक स्ट्रैच होती है. कार में लार्ज टेलगेट दी गई है. स्ट्रॉन्ग फेंडर का सपोर्ट और व्हील आर्क का जियोमैट्रिक शेप शानदार लगता है. लाइट सिग्नेचर के साथ कार का लोगो सुंदर दिखता है. फ्रंट में ग्रिल, जो 3डी इफेक्ट के साथ कनेक्टेड हैं. इसके अलावा कनेक्टिंग टेलगेट मिलता है.
मिलेंगे ये सारे फीचर्स
- सिल्वर स्किड प्लेट्स
- फ्रंट हेडलाइट, X-Shaped Split DRLs
- रियर हेडलाइट्स
- कलर क्लिप्स