मारुति (Maruti) S Cross, Hyundai की Creta को टक्‍कर देने के लिए Tata मोटर्स नई कार लेकर आ रही है. इसे ‘Blackbird‘ कहा जा रहा है. नेक्‍सॉन, हैरियर और H7X के बाद यह नई SUV होगी. कंपनी इसे जिनेवा मोटर शो में पेश नहीं कर पाएगी. हालांकि टाटा मोटर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इस नई SUV पर काम तेजी से चल रहा है. उम्‍मीद है कि कंपनी इसे 2020 में लॉन्‍च करे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेक्‍सॉन और हैरियर का अंतर पाटेगी

ब्‍लैकबर्ड SUV के बारे में रशलेन की खबर में कहा गया है कि यह नेक्‍सॉन और हैरियर के बीच का अंतर पाटेगी. यानि कीमत और आकार का अंतर पाटेगी. जानकारों का कहना है कि ब्‍लैकबर्ड को कंपनी नेक्‍सॉन और हैरियर के बीच में उतार सकती है. नेक्‍सॉन सब 4 मीटर SUV है जबकि हैरियर फुल साइज SUV है, जिसकी लंबाई 4.5 मीटर है.

क्‍या होगी कीमत

टाटा नेक्‍सॉन की कीमत 6.36 लाख रुपए से 10.80 लाख के बीच है. वहीं हैरियर की कीमत 12.62 लाख रुपए से शुरू है. ब्‍लैकबर्ड के बारे में कहा जा रहा है कि यह 4.2 मीटर लंबी होगी और इसकी कीमत 9 से 14 लाख रुपए के बीच होगी. इससे यह मारुति एस क्रॉस और Hyundai क्रेटा को टक्‍कर देने में सक्षम होगी. साथ ही यह नई आने वाली SUV को भी टक्‍कर देगी. इसमें Skoda Kamiq, Volkswagen T Cross, Toyota SUV, Maruti SUV शामिल हैं.

यह कार भी देगी दस्‍तक

टाटा अपने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में जल्द ही एक और कार उतारने जा रही है. टाटा हैरियर के बाद यह टाटा की मोस्ट अवेटेड कार होगी. कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2018 में 45X कॉन्सेप्ट नाम से पेश किया था. अब कंपनी ने इस कार का नाम रिवील किया है. टाटा अपनी इस प्रीमियम हैचबैक को Tata Altroz नाम से लॉन्च करेगी.

Tata Altroz को जिनेवा मोटर शो में पेश किया जाएगा. खबरों की मानें तो टाटा इस साल की दूसरी छमाही में इस प्रीमियम हैचबैक को बाजार में उतार सकती है. जानकारों के मुताबिक, टाटा की इस कार की इंडियन मार्केट में सीधी टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज, ह्युंदई i20 जैसी कारों से होगी.