TATA 45X इस नाम से उतरेगी बाजार में, फोटो में दिख रही हैरियर जैसी
टाटा मोटर्स (Tata Motors) पॉवरफुल SUV हैरियर के बाद 45X कांसेप्ट पर नई हैचबैक कार लाने की तैयारी कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे अक्टूबर 2019 में बाजार में उतारने की योजना बना रही है.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) पॉवरफुल SUV हैरियर के बाद 45X कांसेप्ट पर नई हैचबैक कार लाने की तैयारी कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे अक्टूबर 2019 में बाजार में उतारने की योजना बना रही है. इसे 2020 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है. इस कार का नाम भी सामने आ गया है. कंपनी इसे Tata Altroz के नाम से बाजार में उतार सकती है. इसका मुकाबला Maruti Baleno, Hyundai Elite i20, Honda Jazz के वर्ग की कारों से होगा. रशलेन की खबर के मुताबिक यह मॉडल Tata 45X कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कैसा है लुक
टाटा Altroz हैचबैक का डिजाइन मस्कुलर और स्पोर्टी होगा. यह कंपनी की दूसरी कार होगी जो IMPACT 2.0 design पर आएगी. पहली SUV हैरियर थी. इसकी रीयर लाइट हैरियर के जैसी दिखती है. हालांकि इसके हेडलैंप स्लीक मॉडल में हैं. साथ ही फॉग लैंप भी दिया गया है.
कौन-कौन से और मॉडल लाएगी कंपनी
टाटा मोटर्स इसके अलावा 2020 में अपने सबसे पॉवरफुल वाहन हैरियर का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है. यह 7 सीटर हैरियर होगी. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में 5 सीटर हैरियर पर से पर्दा हटाया था.
H7X कांसेप्ट को भी प्रदर्शित कर सकती है कंपनी
एक अन्य खबर की मानें तो टाटा मोटर्स 2019 के जिनेवा मोटर शो में H7X कांसेप्ट की कार या SUV को भी प्रदर्शित करे. इसे 2020 के ऑटो एक्सपो में भी उतारा जा सकता है. यह वैरिएंट भी नई पीढ़ी की 'ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर' (OMEGA ARC) पर आधारित होगा. यानि व्हील बेस, सस्पेंशन सिस्टम, सिटिंग कन्फीगरेशन आदि को बेजोड़ बनाया गया है.
कैसा होगा सीटिंग अरेंजमेंट
7 सीटर हैरियर में 3 रो में सीटिंग अरेंजमेंट हो सकता है. व्हीलबेस 5 सीटर हैरियर की तरह ही होगा. इसका आकार लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के बराबर होगा यानि 5600 एमएम की लेंथ वाला. 5 सीटर मोनोकॉक एसयूवी नई पीढ़ी की 'ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर' पर बनाया गया है, जिसे जगुआर लैंड रोवर की भागीदारी में विकसित किया गया है. यह आर्किटेक्चर प्रसिद्ध लैंड रोवर डी8 आर्किटेक्चर से ली गई है और इसे टाटा मोटर्स के इंजीनियरों द्वारा भारतीय स्थितियों के मुताबिक अनुकूलित किया गया है.