Suzuki Hayabusa Celebration Edition Launch in India: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की टू-व्हीलर सब्सिडियरी कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने 25 साल पूरे कर लिए हैं. कंपनी ने इस मौके पर अपनी पॉपुलर बाइक Suzuki Hayabusa का नया एडिशन पेश किया है. कंपनी ने 25 साल पूरा करने के मौके पर Hayabusa का सेलिब्रेशन एडिशन पेश किया है. ये एडिशन हायाबुसा की लेगेसी को दर्शाता है. कंपनी ने इस नई बाइक में कुछ नए फीचर्स को भी पेश किया है. ये बाइक ऑरेन्ज और ब्लैक बेस्ड बॉडी के साथ आती है. बाइक में गोल्ड ड्राइव चेन एडजस्टर और फ्रंट ब्रेक डिस्क इनर दिया गया है. 

नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 साल पूरे होने की खुशी में कंपनी ने बाइक को नए एक्सटीरियर के साथ पेश किया है. नई बाइक में 25th Anniversary एम्ब्लेम और थ्री डायमेंशनल SUZUKI लोगो टैंक पर लिखा है. इसके अलावा बाइक में सिंगल सीट काउलिंग का सपोर्ट मिलता है. 

पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं

कंपनी ने बाइक के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है. बाइक में 1340 सीसी का 4 सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन मिलता है. ये बाइक सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम से लैस है, साथ में ट्रैक्शन कंट्रोल और बाइ डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम दिया गया गै. 

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एमडी Kenichi Umeda ने इस मौके पर कहा कि सुजुकी हायाबुसा स्पीड, स्टाइल और इनोवेशन की आइकन रही है. 25वां एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च करते हुए हमें अपने ग्राहकों के प्रति बहुत खुशी हो रही है. 

1998 में सबसे पहली हुई थी पेश 

बता दें कि कंपनी ने हायाबुसा (GSX1300R) को सबसे पहले 1998 में पेश किया था. बाइक की पहली जनरेशन "Ultimate Sport" कंपनी की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल बन गई थी. समय के साथ ये बाइक बदलती रही. इसके बाद 2007 में दूसरी जनरेशन आई और इस दौरान बाइक में 1340 सीसी का बड़ा इंजन दिया. इसके बाद साल 2021 में कंपनी ने बाइक की तीसरी जनरेशन पेश की.