Suzuki GIXXER SF मोटरसाइकिल का MotoGP एडिशन लॉन्च, इतनी है कीमत
Suzuki GIXXER SF : Suzuki GIXXER SF के MotoGP एडिशन में एसईपी टेक्नोलॉजी के साथ 155सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड SOHC इंजन है.
अगर आप बाइक के दीवानें हैं तो आपके लिेए बाजार में एक और ऑप्शन उपलब्ध है. सुजुकी मोटरसाइकिल ने Suzuki GIXXER SF का MotoGP एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1,10,605 रुपये है. सुजुकी को इस मोटरसाइकिल से भारत में बेहतर राजस्व मिलने की उम्मीद है.
Suzuki GIXXER SF के MotoGP एडिशन में एसईपी टेक्नोलॉजी के साथ 155सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड SOHC इंजन है. यह इंजन 14.1ps@8000 और 14.0Nm@6000rpm पावर पैदा करता है. यह नई बाइक हल्की है और चालक को स्पोर्टी राइट का अनुभव कराती है. इसमें ABS तकनीक है.
कंपनी के बयान के मुताबिक, MotoGP एडिशन सुजुकी की रेसिंग बाइक की विरासत को एक तरह से श्रद्धांजलि है. जब से इसकी पहली लॉन्चिंग साल 2015 में हुई है, MotoGP का शानदार रंग GIXXER SF सीरीज की पहचान बन गई है. इस बाइक को पेश करने के मौके पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने कहा कि हमें GIXXER SF सीरीज मोटोजीपी एडिशन को लॉन्च करते हुए काफी खुशी हो रही है.
उन्होंने कहा कि इस बाइक को लेकर ग्राहकों से जबरदस्त समर्थन मिला है. इसके आर्ट डिजाइन, ज्यादा परफॉर्मेंस और कम ईंधन खपत करने जैसी खासियत को कस्टमर ने काफी सराहा है. कंपनी ने कहा कि भारत में इस बाइक को पेश करते हुए हमें काफी उम्मीदें हैं. Suzuki GIXXER SF 250 MotoGP संस्करण को जल्द ही 249cc के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी इसे अगस्त में पेश करने की तैयारी में है.