Small cars in India 2021: क्या आपका बजट कम है और आपको कार खरीदनी है? अगर हां तो कोई बात नहीं. मार्केट में आप अपने पॉकेट फ्रेंडली बजट में कई शानदार कारें मार्केट में मौजूद हैं. मारुति, Hyundai, टाटा मोटर्स और रेनो जैसी कंपनियों की कारें आप अपने कम बजट में भी खरीद सकते हैं. यहां हम ऐसी ही पॉपुलर कारों की चर्चा करते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति ऑल्टो

मारुति सुजुकी (maruti suzuki) की छोटी और बेहद पॉपुलर कार है ऑल्टो. इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3,15,000 रुपये है. आप इसमें सीएनजी फ्यूल ऑप्शन को भी चुन सकते हैं. सीएनसी मॉडल (दो मॉडल) की कीमत 4,76,500 और 4,82,500 है. कार में डुअल एयरबैग भी लगे हैं. पेट्रोल पर कार की माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर, जबकि सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.

Hyundai सैंट्रो 

Hyundai मोटर की छोटी कार सैंट्रो (Hyundai SANTRO) को आप खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4,76,690 रुपये है. आप इस कार को भी सीएनजी वेरिएंट में खरीद सकते हैं. सीएनजी में एक्सशोरूम कीमत 5,99,900 रुपये से लेकर 6,21,100 रुपये तक है. इसमें 1086cc 4 cylinder 12 Valves इंजन लगा है. 

टाटा टियागो

टाटा मोटर्स की काफी पॉपुलर छोटी हैचबैक कार टियागो (TATA Tiago) कार भी आपके बजट में फिट बैठ सकती है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत ₹4.99-7.12 लाख रुपये है. इसमें 1199cc, 3 cylinder petrol BS6 इंजन है. सेफ्टी की बात करें तो कार में दो एयरबैग लगे हैं. इसके अलावा इसमें रीयर पार्किंग कैमरा लगा है. 

रेनॉ क्विड

रेनॉ की पॉपुलर छोटी कार Renault Kwid भी कम बजट में अच्छी कार है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4,11,500 रुपये है. कंपनी ने हाल ही में 2021 मॉडल भी पेश किया है. इसमें 1.0 litre SCe Easy-R 3 cylinder इंजन लगा है. इसमें डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर भी मिलेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मारुति सेलेरियो

मारुति सुजुकी की एक पॉपुलर हैचबैक है सेलेरियो (Maruti Celerio). कंपनी ने हाल ही में इसे काफी बदलाव के साथ फिर लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है. कंपनी ने इस कार की एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव किया है. साथ ही मारुति का यह भी कहना है कि यह भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है.