skoda set to launch electric vehicle in india: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में हर महीने इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. हाल ही में हुए एक अनुमान के मुताबिक वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 2021 में 4093 हजार यूनिट से बढ़कर 2030 तक 34756 हजार यूनिट 26.8% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार बनाने पर अपना जोर देर रही है. प्रमुख ऑटो विनिर्माता स्कोडा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की तैयारियों में जुट गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कंपनी का मानना है कि देश में अगले कुछ वर्षों के दौरान हरित गतिशीलता खंड में काफी तेजी आएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी में स्कोडा

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने हालांकि कहा कि कंपनी की निकट भविष्य में सीएनजी वाहन लाने की कोई योजना नहीं है. उनसे जब पूछा गया कि क्या कंपनी देश में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करने की सोच रही है, तो उन्होंने कहा कि हमें करना होगा (ईवी खंड में उतरना होगा), क्योंकि हम भारत में दीर्घकालिक भविष्य की योजना बना रहे हैं.

साल 2030 तक इलेक्ट्रिक कारों का होगा दबदबा

उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि 2030 तक बाजार का 25-30 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक कारों का होगा और हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम अपनी भूमिका निभाएं, इसलिए हम इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में लाएंगे. हॉलिस ने कहा कि ऑडी और पोर्श जैसी फर्मों ने भारतीय बाजार में हाई-एंड इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश शुरू कर दी है. सीएनजी मॉडल की शुरुआत पर उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है.