Skoda Kushaq Onyx Edition: स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी दमदार और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली एसयूवी कुशाक का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी में सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने दावा किया है कि ये 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के फीचर्स के साथ बाजार में एंट्री कर रही है. इसकी कीमत 12,39,000 रुपए बताई जा रही है. अगर आप किसी हायर वेरिएंट्स के फीचर्स की तलाश कर रहे हैं तो उपभोक्ताओं के लिए ये बेशकीमती ऑप्शन है. ये मौजूदा एक्टिव और एंबिशन वैरिएंट्स के बीच का वैरिएंट है. बता दें कि कार के बाहरी और भीतरी भाग में कई फीचर जोड़े गए हैं और कई बदलाव किए गए हैं.

Skoda Kushaq Onyx में मिलते हैं ये फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार के भीतरी हिस्से में कई बदलाव किए गए हैं. कार के ओनिक्‍स एडिशन में ऑटो AC और एयर कंट्रोल के साथ स्कोडा का टच कंट्रोल क्लाइमैट्रोनिक फंक्शन भी है. यह फीचर इससे पहले केवल एंबिशन और हाई वैरिएंट की कारों में ही उपलब्ध था. ओनिक्‍स में फैब्रिक से बनी हुई नए डिजाइन की होल वाली लेदर की सीटें हैं. इस कार के उपभोक्ताओं को ओनिक्‍स लिखे हुए टैक्सटाइल मैट और स्टैंडर्ड  मेमोरी फोम कुशन भी मिलते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

1 अप्रैल से बंद हो जाएंगी ये 17 कार: आपके पास है तो होंगी बेकार! मारुति, होंडा, महिंद्रा, हुंडई लिस्ट में सब हैं शामिल

जुलाई 2021 में हुई थी लॉन्च

कुशाक MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर निर्मित है, जिसे भारत और चेक रिपब्लिक की टीम ने खासतौर पर भारत के लिए बनाया है. इसकी स्वामित्व की लागत काफी कम है, जिसकी शुरुआत 0.46 रुपये प्रति किलोमीटर से होती है. कुशाक को जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था और स्कोडा के इसी प्लेटफॉर्म पर निर्मित दूसरे प्रॉडक्ट, स्लाविया सेडान को मार्च 2022 में पेश किया गया था. स्कोडा ऑटो इंडिया ने बिक्री के लिहाज से 2022 को अपने सबसे बड़े साल के रूप में रजिस्टर्ड किया. इस अवधि में 53271 कारों की बिक्री हुई और इसकी सालाना विकास दर 125 फीसदी थी. 

Skoda Kushaq Onyx का एक्सटीरियर

स्कोडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के मौजूदा एक्टिव और एंबिशन वैरिएंट्स की विशेषताओं को समेट कर ओनिक्‍स एडिशन लॉन्च किया गया था. कुशाक ओनिक्‍स एडिशन के बाहरी भाग में डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्कोडा की  क्रिस्टलाइन के एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं, जो इससे पहले एंबिशन और हाई वैरिएंट्स की कारों में उपलब्ध थे. 

ये भी पढ़ें: लग्जरी कार का है शौक? BMW इस साल बाजार में उतारेगी 19 कार और 3 बाइक, इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी मिलेगा स्पेस

कार के पिछले भाग के लिए रियर और डिफॉगर की मांग सबसे ज्यादा की जा रही थी. ओनिक्‍स एडिशन में यह फीचर उपलब्ध है. कार के इस वर्जन में फ्रंट फॉगलैंप्स भी है, इसमें कॉर्नरिंग लाइट्स का फंक्शन और ओनिक्‍स के अल्ट्रामॉडर्न साइड फॉइल्स भी हैं. कार के स्टील व्हील्स पर नए टेक्टॉन व्हील कवर हैं और एसयूवी के बी-पिलर पर ‘ओनिक्‍स’ का बैज भी लगा है.