Skoda ने हाल ही में एंट्री लेवल एसयूवी को इंडियन मार्केट में पेश किया था और अब इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. 2 दिसंबर से कंपनी ने Skoda Kylaq की बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार को कंपनी ने 4 वेरिएंट में पेश किया था. ताजा अपडेट ये है कि इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है और अगले महीने से इस कार की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.35 लाख रुपए तक जाती है. ये कार कंपनी तीसरा मॉडल है, जिसे स्थानीय तौर पर डेवलेप किया गया है. इससे पहले Skoda Kushaq और Skoda Slavia को लोकल लेवल पर तैयार किया गया था. 

6 नवंबर को की थी लॉन्च 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले इस कार को 6 नवंबर को पेश किया था लेकिन उस दौरान कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया था. अब कंपनी ने इस कार के सभी वेरिएंट की कीमत की जानकारी दे दी है और साथ में कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. यहां अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत की जानकारी ले सकते हैं. 

हर वेरिएंट्स की कीमत 

Skoda Kylaq Classic - ₹7.89 लाख

Skoda Kylaq Signature - ₹9.59 लाख

Skoda Kylaq Signature+ - ₹11.40 लाख

Skoda Kylaq Prestige - ₹13.35 लाख

इन कार से होगा सीधा मुकाबला

कंपनी ने इसके एक लीटर पेट्रोल में 20.32 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा भी किया. अगले साल 27 जनवरी से ग्राहकों को इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी. हालांकि, ‘काइलक’ के समक्ष चुनौती मारुति सुजुकी की ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, हुंदै की वेन्यू और किआ की सॉनेट मॉडलों को कड़ी टक्कर देने की है. 

Skoda Kylaq के स्पेसिफिकेशन्स 

इस कार में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, ये इंजन 115 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 178 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलता है. कार में 446 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. कार में 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल और 10.1 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है.