जल्द ही लॉन्च होगी नई दमदार एसयूवी Skoda Kushaq, जानें कीमत और फीचर्स
Skoda kushaq SUV को इससे पहले विजन इन कॉन्सेप्ट के रूप में ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाया गया था.
![जल्द ही लॉन्च होगी नई दमदार एसयूवी Skoda Kushaq, जानें कीमत और फीचर्स](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2021/03/24/52671-skoda-kushaq.jpg)
Skoda kushaq में स्पोर्टी, अग्रेसिव, बोल्ड और जबरदस्त डिजाइन देखने को मिलता है. (Image- Skoda)
ऑटो कंपनी स्कोडा (Skoda) एक और कार ला रही है. कंपनी Skoda kushaq नाम से जल्द ही एक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. बताया गया है कि Volkswagen ग्रुप की ‘India 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत विकसित पहली गाड़ी है. Skoda kushaq SUV को इससे पहले विजन इन कॉन्सेप्ट के रूप में ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाया गया था.
इस गाड़ी में दिया गया अग्रेसिव डिजाइन, शानदार इंटीरियर्स, दमदार इंजन ऑप्शन और MBQ-A0-IN प्लेटफॉर्म इसे अपने सेगमेंट की बाकी गडियों से खास बनाता है.
गाड़ी के डिजाइन की बात करें तो Skoda kushaq में स्पोर्टी, अग्रेसिव, बोल्ड और जबरदस्त डिजाइन देखने को मिलता है. इसमें स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल, स्प्लिट LED हेडलाइट्स विथ DRL's, LED टेललाइट्स और 17 इंच के टू टोन अलॉय व्हील्स शामिल हैं. इस गाडी में 385 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
इंटीरियर की अगर बात करें तो Skoda kushaq का कैबिन और डिजाइन काफी अलग है. इसमें फ्री स्टैंडिंग 10 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, वेंटिलेटेड लेदर सीट, की-लेस एन्ट्री, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एमबीएन्ट लाइटिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
#Skoda की अपकमिंग SUV #Kushaq में क्या है खास? देखें ये वीडियो#SKODAKUSHAQ @Zeegnition_ @SkodaIndia @SwatiKJain pic.twitter.com/Rgt2llXSq1
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2021
Skoda kushaq में दो इंजन को शामिल किया गया है जिसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन लगाया गया है. इसका 1.0 लीटर का इंजन 115 bhp पावर और 175Nm टॉर्क पैदा करता है, जिसे 6 स्पीड मॅन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमॅटिक ट्रान्समिशन से लैस किया गया है. वहीं इसका 1.5 लीटर का इंजन 150bhp पावर और 250Nm टॉर्क पैदा करता है. इंजन को कंपनी ने 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DSG ट्रान्समिशन से लैस किया है.
Kushaq MQB-A0-IN Platform पर आधारित है. ये प्लेटफॉर्म फॉक्सवैगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स टूलकिट का एक्सटेंशन है.
कीमत की अगर बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये तक हो सकती है. बाजार में इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगी.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
06:25 PM IST