Skoda भारत में छह नई कारें पेश करेगी, कुछ कारें ऑटो एक्सपो में होंगी शोकेस
Skoda: छह कारों में से कुछ कारों को फरवरी 2019 में होने वाले ऑटो एक्सपो (2020 Auto Expo) में शोकेस किया जाएगा. कंपनी काफी जोर-शोर से भारत में कमबैक करने की तैयारी में है.
स्कोडा इंडिया (Skoda India) भारत में अगले दो साल में छह नई कारें लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बात की जानकारी खुद स्कोडा इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग) जैक होलिस (Zac Hollis) ने टि्वटर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब के रूप में दी है. उन्होंने इसमें यह भी कहा है कि हमने भारत में बड़ा निवेश किया है. होलिस ने यह भी बताया कि इन छह कारों में से कुछ कारों को फरवरी 2019 में होने वाले ऑटो एक्सपो (2020 Auto Expo) में शोकेस किया जाएगा.
कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इनमें मिड साइज एसयूवी भी शामिल है. इसकी बिक्री अगले साल के अंतिम महीनों में शुरू हो सकती है. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, इस बात के संकेत हाल ही में स्कोडा के सीईओ बर्नहार्ड मायर (Bernhard Maier) ने एक इंटरव्यू में दिए थे.
कंपनी काफी जोर-शोर से भारत में कमबैक करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने भारत में काफी निवेश किया है. खबर के मुताबिक, कंपनी Skoda Octavia को भी नए अवतार में पेश करेगी. यह कार अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारत में अगले साल से सभी नई गाड़ियों का विनिर्माण नए कार्बन उत्सर्जन मानक बीएस 6 पर आधारित इंजन के साथ होगा. ऐसे में अभी से सभी ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों को धीरे-धीरे बीएस 6 वेरिएंट में बदल रही हैं. हालांकि इससे कीमतों पर मामूली असर ही पड़ेगा. कई कंपनियों ने बीएस 6 आधारित गाड़ियां बाजार में लॉन्च भी की हैं.