SIAM Data for August Sales 2023: आने वाला समय फेस्टिव सीजन का है. फेस्टिव सीजन में ऑटो मार्केट में काफी ज्यादा हलचल देखने को मिलती है. इस दौरान कई गाड़ियां बिकती हैं और कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर कई तरह के डिस्काउंट या ऑफर जनरेट करती हैं. ऐसे में बीता महीना यानी कि अगस्त का महीना ऑटो सेक्टर के लिए कैसा रहा, इस पर सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्र्स ने अपना ताजा डाटा जारी कर दिया है. बता दें कि ये एक एपेक्स नेशनल बॉडी है, जो ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों की मासिक बिक्री की जानकारी देता है. SIAM के ताजा डाटा के मुताबिक, पैसेंजर व्हीकल्स, SUVs की बिक्री में तेजी देखने को मिली है लेकिन मोटरसाइकिल की बिक्री घटी है. 

Passengers Vehicle की बिक्री बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैसेंजर व्हीकल्स कैटेगरी में पैसेंजर कार, यूटिलिटी व्हीकल्स और वैन्स आती हैं. अगस्त 2023 में पैसेंजर कार की 1,20,031 यूनिट्स को बेचा गया. जबकि अगस्त 2022 में 1,33,477 था. इस तरह पैसैंजर कार सेगमेंट की घरेलू बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली. हालांकि एक्सपोर्ट्स बढ़ा है. अगस्त 2022 में एक्सपोर्ट का आंकड़ा 30,409 था, जो अगस्त 2023 में 39,927 रहा.

इसके अलावा यूटिलिटी व्हीकल्स की बात करें तो इस सेगमेंट की कार को लोगों ने ज्यादा पसंद किया है. अगस्त 2023 में 1,81,825 यूनिट्स को बेचा गया, जो कि अगस्त 2022 में 1,35,497 था. कुल पैसेंजर व्हीकल्स बिक्री की बात करें तो अगस्त 2023 में कुल 3,59,228 यूनिट्स को बेचा गया था और अगस्त 2022 में 2,81,210 यूनिट्स को बेचा गया. 

टू-व्हीलर्स सेगमेंट का कैसा रहा हाल?

अगस्त 2023 में स्कूटर की बिक्री 5,49,290 यूनिट्स रही, जो अगस्त 2022 में 5,04,146 यूनिट्स थी. हालांकि एक्सपोर्ट के मोर्च पर गिरावट देखने को मिली. अगस्त 2023 में 43,808 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था और अगस्त 2022 में 45,578 यूनिट्स् का एक्सपोर्ट हुआ था. इसके अलावा बाइक सेगमेंट की बात करें तो यहां गिरावट देखने को मिली है. अगस्त 2023 में 9,80,809 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो अगस्त 2022 में 10,16,794 थी. कुल टू व्हीलर बिक्री 15,66,594  यूनिट्स रही, जो कि अगस्त 2022 में 15,57,429 यूनिट्स रही थी. 

थ्री-व्हीलर्स सेगमेंट की बिक्री कैसी रही?

थ्री-व्हीलर्स सेगमेंट की बात करें तो अगस्त 2023 में घरेलू बिक्री (पैसेंजर कैरियर) 52,316 यूनिट्स रही, जो अगस्त 2022 में 29,105 थी. लेकिन एक्सपोर्ट के मोर्चे पर भारी गिरावट रही. अगस्त 2023 में 25,812 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ, जो अगस्त 2022 में 43,930 यूनिट्स था. ई-रिक्शा की घरेलू बिक्री इस साल अगस्त महीने में 3,116 यूनिट्स रही, जो अगस्त 2022 में 2,095 यूनिट्स रही. कुल थ्री-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो कुल घरेलू बिक्री 64,763 यूनिट्स रही, जो अगस्त 2022 में 38,369 यूनिट्स थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें