Shahrukh Khan Buy Hyundai IONIQ 5: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के गैराज में एक नई कार शामिल हो गई है. शाहरुख खान ने Hyundai के साथ 25 साल पूरे होने पर एक नई कार खरीदी है. शाहरुख खान (Shahrukh khan) ने अपने कार पोर्टफोलियो में पहली इलेक्ट्रिक कार को शामिल कर लिया है. शाहरुख खान ने Hyundai की दमदार और फ्यूचरिस्टिक लुक देने वाली IONIQ 5 को अपने गैराज में शामिल किया है. 25 साल पूरा होने पर शाहरुख खान ने Hyundai IONIQ 5 को खरीदा है. कंपनी के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है. कंपनी ने साल 2023 में इस कार की 1000 यूनिट्स की बिक्री की और अब शाहरुख खान को 1100वीं यूनिट सौंपी गई है. 

ऑटो एक्सपो में हुई थी शोकेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में फ्यूचर मोबिलिटी के इलेक्ट्रिफिकेशन को और बढ़ाने के लिए Hyundai ने इसी साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो के दौरान IONIQ 5 को पहली बार शोकेस किया था. कंपनी ने हाल ही में बताया था कि इस कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और शाहरुख खान को इस कार की 1100वीं यूनिट्स सौंपी गई है. ये शाहरुख खान की पहली इलेक्ट्रिक कार है. 

शाहरुख खान ने जताई खुशी

कार की डिलिवरी लेते हुए बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने खुशी जताते हुए कहा कि ऑल इलेक्ट्रिक Hyundai IONIQ 5 की डिलिवरी लेते हुए वो बहुत खुश हैं. ये मेरी पहली इलेक्ट्रिक कार है और खुशी है कि ये Hyundai की है. कार के बताते हुए शाहरुख खान ने कहा कि कार का डिजाइन काफी शानदार है और फीचर्स भी कमाल के हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो 25 साल से Hyundai से जुड़े हुए हैं. 

इसके अलावा कंपनी के MD & CEO, Unsoo Kim ने कहा कि इंडस्ट्री में शाहरुख और Hyundai की पार्टनरशिप 25 साल की है, जो अपने आप में लंबा समय है. शाहरुख खान कंपनी के पहले मेंबर्स में से एक हैं और कंपनी की वैल्यू बढ़ाने में शाहरुख खान का अहम रोल रहा है. 

Hyundai IONIQ 5 की रेंज

कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ये कार सिंगल चार्ज पर 631 किलोमीटर की रेंज देती है. ये रेंज ARAI के मुताबिक है. इस इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस कार में 72.6 kwh की लिक्विड कूल्ड लिथियम आयन बैटरी दी गई है. ये बैटरी 160 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 350 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में सिंगल स्पीड रिडक्शन गियर दिया है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार की कीमत 45.95 लाख रुपए है और ये कार भारत में सिंगल टॉप वेरिएंट में भी ही बिकती है. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. कार में 6 एयरबैग मिलते हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट मिलता है.