September Auto Sales: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली इस कंपनी की बिक्री में आया बड़ा उछाल, जानें डीटेल्स
September Auto Sales: वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलेंड की सितंबर में वाहन बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत वृद्धि के साथ 19,202 इकाई रही. कंपनी ने यह जानकारी दी.
September Auto Sales: हर महीने के अंत के बाद ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां ऑटो बिक्री के आंकड़ें जारी करती हैं. 1 अक्टूबर से ऑटो सेक्टर की कई कंपनियां ऑटो बिक्री के आंकड़ें जारी कर रही हैं. हाल ही में कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लेलैंड ने अभी अपने सितंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. कंपनी की सेल्स में सितंबर 2023 में सितंबर 2022 के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिली है. वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलेंड की सितंबर में वाहन बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत वृद्धि के साथ 19,202 इकाई रही. कंपनी ने यह जानकारी दी.
अशोक लेलैंड की घरेलू बिक्री
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 17,549 वाहन बेचे थे. अशोक लेलेंड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 18,193 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान महीने में 16,499 इकाई थी.
Hyundai, Maruti समेत इन कंपनियों की बिक्री
जापानी कार कंपनी Hyundai ने जानकारी दी कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 71,641 यूनिट हो गई. कंपनी ने बताया कि यह उसकी सर्वाधिक मासिक बिक्री है. पिछले साल सितंबर में 63,201 यूनिट की बिक्री थी. वहीं घरेलू बिक्री बढ़कर 54,241 यूनिट हो गई, जो सितंबर 2022 के 49,700 यूनिट के आंकड़े से नौ फीसदी अधिक है.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सितंबर महीने में मारुति की बिक्री में सालाना आधार पर 3.9 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 181343 यूनिट रहा. एक साल पहले कंपनी 176306 यूनिट वाहन बेची थी. डोमेस्टिक सेल्स 2.5 फीसदी उछाल के साथ 158832 यूनिट रही. एक साल पहले यह आंकड़ा 154903 यूनिट का था.
महिंद्रा एंड महिंद्रा का हाल
वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 75,604 यूनिट रही. M&M ने बयान में कहा कि यात्री वाहन (PV) बिक्री सितंबर, 2023 में 20 फीसदी बढ़कर 41,267 यूनिट रही, जो पिछले साल सितंबर में 34,508 यूनिट थी. M&M की पिछले महीने कारों और वैन की बिक्री शून्य थी, हालांकि, सितंबर, 2022 में उसने इस कैटिगरी में 246 वाहन बेचे थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:12 PM IST