दशकों बाद Jawa Motorcycle एक बार फिर भारतीय बाजार में दस्‍तक देने के लिए तैयार है. 15 नवंबर को कंपनी आधिकारिक तौर पर इस बाइक से पर्दा उठाने जा रही है. आपको बता दें कि इस बाइक का एक टीजर वीडियो जारी किया गया है जिसमें आप इसकी दमदार आवाज सुन सकते हैं. हालांकि, इस वीडियो में आप Jawa Motorcycle को स्‍पष्‍ट तौर पर नहीं देख सकते लेकिन इसका लुक है दमदार.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 नवंबर से बुकिंग भी हो सकती है शुरू

टीजर वीडियो में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसर 15 नवंबर को न सिर्फ Jawa Motorcycle पेश होगी बल्कि इसकी बुकिंग भी शुरू हो सकती है. अभी तक की जानकारी के अनुसार इसमें 293सीसी का लिक्विड कूल्‍ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है. यह 27एचपी का पावर और 28एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक 6 स्‍पीड गियरबॉक्‍स से लैस है.

 

क्‍या होगी कीमत

नई जावा की कीमत के बारे में 15 नवंबर को ही खुलासा हो पाएगा, लेकिन एक्सपर्ट इसकी कीमत डेढ़ से 2 लाख के बीच मान कर चल रहे हैं.