ऑटोमोबाइल सेक्टर में कंपनियों ने फरवरी की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसमें कुछ कंपनियों की बिक्री में गिरावट है, जिसमें मारुति सुजुकी भी शामिल है. कुछ की बिक्री फरवरी में बढ़ी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक मारुति, Hyundai, होंडा कार्स की फरवरी में बिक्री घटी हैं. स्कोडा, निसान इंडिया, टोयोटा सहित अन्य कंपनियों ने भी अपने बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी की थोक बिक्री घटी

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti suzuki) की फरवरी में थोक बिक्री मामूली रूप से घटकर 1,64,056 यूनिट रही. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल इसी महीने उसने 1,64,469 वाहन बेचे थे. पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री 8.46 प्रतिशत घटकर 1,40,035 यूनिट रही. एक साल पहले फरवरी 2021 में यह 1,52,983 यूनिट थी. कंपनी ने कहा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों पर मामूली प्रभाव पड़ा. कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिये हर संभव कदम उठाए.

Hyundai मोटर इंडिया की कुल बिक्री14 फीसदी घटी

Hyundai मोटर इंडिया ने कहा कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 53,159 यूनिट रह गई. Hyundai मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 61,800 यूनिट बेची थीं. समीक्षाधीन माह में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत घटकर 44,050 यूनिट रह गई. 

टोयोटा किर्लोस्कर की थोक बिक्री घटी

टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) की थोक बिक्री फरवरी में 38 प्रतिशत घटकर 8,745 यूनिट रह गई. कंपनी ने फरवरी 2021 में घरेलू बाजार में डीलरों को 14,075 यूनिट भेजी थीं.

निसान इंडिया की कुल थोक बिक्री बढ़ी

फरवरी में 57 प्रतिशत बढ़कर 6,662 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 2,456 इकाइयों की बिक्री की और 4,206 इकाइयों का निर्यात किया. ऑटो विनिर्माता ने पिछले साल इसी महीने में 4,244 यूनिट की थोक बिक्री की थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्कोडा की बिक्री पांच गुना बढ़ी

स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने बताया कि फरवरी में उसकी बिक्री में पांच गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई और यह 4,503 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 853 यूनिट बेची थीं. स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2022 की बिक्री में मुख्य रूप से कुशाक एसयूवी का योगदान था.

एमजी मोटर की भी बिक्री बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने कहा कि उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2022 में 4,528 यूनिट हो गई, जो फरवरी 2021 में 4,329 यूनिट थी.