safest cars in india: कार का लुक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जितना अहम है, सुरक्षा उससे कहीं ज्यादा अहम है. भारत में कारें तो कई बनती हैं, लेकिन सुरक्षित कारों की जमात काफी कम हैं. क्रैश टेस्टिंग करने वाली ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) भारत की कई कारों को सेफ्टी के पैमाने पर अपनी रेटिंग दे चुकी है. इसमें 5 स्टार रेटिंग वाली कारों की संख्या गिनी-चुनी ही है. देश में सबसे सेफ कार बनाने वाली कंपनी में टाटा मोटर्स का नाम सबसे आगे है, क्योंकि 5 स्टार रेटिंग वाली सबसे ज्यादा मॉडल के पास ही है. इसके बाद महिंद्रा को दो कारें ऐसी हैं जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Nexon

टाटा मोटर्स की बेहद पॉपुलर कार टाटा नेक्सॉन देश की पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.39-13.7  लाख रुपये है. यह 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रिवोट्रोन पेट्रोल इंजन औऱ 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड रिवोट्रोन डीजल इंजन है. इसमें फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 44 लीटर की है. सेफ्टी के लिए दो एयरबैग भी लगे हैं. इसमें तीन ड्राइव मोड- ECO, CITY और SPORT मौजूद है. टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन का डार्क और काजीरंगा एडिशन भी लॉन्च किया है.

Tata Altroz

टाटा मोटर्स की एक और प्रीमियम हैचबैक कार है टाटा ऑल्ट्रोज (tata altroz), जिसे ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 6.00-10.00 लाख रुपये है. कार 1.2L Revotron, 1.2L i-Turbo engine और 1.5L Turbocharged Revotron इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसमें सेफ्टी के लिए दो एयरबैग भी लगे हैं. यह कार भी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध हैं. पेट्रोल इंजन में माइलेज 18.53 किलोमीटर प्रति लीटर तो डीजल में 23.03 किलोमीटर प्रति लीटर मिलता है

Tata Punch

हाल में लॉन्च हुई मिनी एसयूवी टाटा पंच को भी सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है. क्रैश टेस्ट में ग्लोबल एनसीएपी ने 5 स्टार रेटिंग दी है. पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है. कार में 1.2 Revotron 3 cylinder petrol इंजन लगा है. कार 18-19 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है. इसमें दो ड्राइव मोड- ECO और CITY मौजूद है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Mahindra XUV700  

हाल में पेश हुई महिंद्रा की नई एसयूवी Mahindra XUV700 को भी ग्लोबल एनसीएपी से सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग कार मिली है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12,95,712 से लेकर 18,63,432 रुपये तक है. यह कार चार वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें स्मार्ट डोर हैंडल, ऐरोहेड एलईडी टेल लैम्प, डायमंड कट एलॉय व्हील, इंटेलीजेंट कॉकपिट जैसी खूबियां मौजूद हैं. 

Mahindra XUV300

घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की कार महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) को भी 5 स्टार रेटिंग है. इस कार की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8,16,493 रुपये है. टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11,24,622 रुपये है. इसमें भी 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. सेफ्टी के लिए दो एयरबैग लगे हैं.