₹2 लाख तक में Royal Enfield और Java की दमदार बाइक्स के ये हैं शानदार ऑप्शन
Best bike under 2 lakh: आपको 2 लाख रुपये के करीब के बजट में दोनों कंपनियों में कई शानदार मॉडल मिलेंगे. यह बाइक्स पैसा वसूल एक्सपीरियंस कराएंगी.
Best bike under 2 lakh: मोटरसाइकिल खरीदनी है. लेकिन प्रीमियम और भारी भरकम स्टाइलिश लुक वाली होनी चाहिए. बजट भी करीब 21 लाख रुपये है. अगर ऐसी ख्वाहिश आपकी भी है तो आप जरूर ऐसी बाइक यानी मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं. आप चाहें तो रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) और जावा मोटरसाइकिल (Java motorcycle) की ऐसी बाइक खरीद सकते हैं.
जावा पेराक
जावा मोटरसाइकिल की प्रीमियम बाइक जावा पेराक (Jawa Perak) खरीद सकते हैं. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2,06,187 रुपये है. इसमें 334cc SINGLE CYLINDER, FOUR STROKE, LIQUID COOLED, SI ENGINE, DOHC BSVI COMPLIANT इंजन लगा है. यह इंजन 30.64PS का पावर देता है और 32.74nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ब्लैक कलर में यह बाइक उपलब्ध है. स्टाइलिश लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस में यह शानदार ऑप्शन है.
जावा खाकी
अगर आप डिफेंस से जुड़े कलर पसंद करते हैं तो जावा खाकी मोटरसाइकिल आपकी बेस्ट च्वॉइस हो सकती है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1,93,357 रुपये है. इस मोटरसाइकिल में 293cc क्षमता का इंजन है, जो 27.33ps का पावर देता है और 27.02nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
2021 रॉयल एन्फील्ड क्लासिक 350
2021 Royal Enfield Classic 350: टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) की क्लासिक 350 बाइक का नया मॉडल 2021 Royal Enfield Classic 350 खरीद सकते हैं. यह बाइक 349cc की है. बाइक के इंजन और डिजाइन को अपग्रेड किया गया है. इस बाइक की कीमत 1.84 लाख रुपये से शुरू है. इसे पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. यह बाइक 11 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रॉयल एन्फील्ड हिमालयन
अगर रफ एंड टफ बाइक में रुचि रखते हैं तो रॉयल एन्फील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) का चुनाव कर सकते हैं. यह बाइक पहाड़ों पर उबड़-खाबड़ रास्तों में आपका शानदार साथी बनने की क्षमता रखती है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2,10,576 रुपये है.