Rolls Royce Spectre To Be Launched in India: ब्रिटिश लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Rolls Royce एक बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी भारतीय ऑटो बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है. 19 जनवरी यानी शुक्रवार को Rolls Royce अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre को इंडियन मार्केट में उतारने वाली है. हालांकि ये कार ग्लोबल बाजार में उपलब्ध है लेकिन कंपनी इस कार को अब आधिकारिक तौर पर इंडियन मार्केट में पेश करने जा रही है. Rolls Royce एक ऐसी लग्जरी कार कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट्स की कीमत करोड़ों में होती है और गिने-चुने लोग ही इस कंपनी की कार को खरीद पाते हैं. 

Rolls Royce Spectre की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी 19 जनवरी को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre को लॉन्च कर रही है. इस कार को Phantom और Ghost के बीच में प्लेस किया जा सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये कार 2 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ सकती है. ये मोटर चारो पहियों में पावर देगी. 

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार में 102 kwh का बैटरी पैक मिलेगा, जो कुल मिलाकर 575 bhp की मैक्सिमम पावर और 900 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा. ये कार मात्र 4.5 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है. कंपनी ने इस कार को अभी लॉन्च नहीं किया है तो कीमत बता पाना मुश्किल है, हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में ये कार 7-9 करोड़ रुपए के बीच आ सकती है. 

Rolls Royce Spectre की खासियतें

खासियत की बात करें तो ये कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी और ग्रीन मोबिलिटी पर फोकस रहेगा. कार को चार्ज करने के लिए 195 kw का डीसी चार्जर का इस्तेमाल किया जाएगा. ये चार्जर मात्र 34 मिनट में कार को 10 परसेंट से 80 परसेंट तक चार्ज कर देगा. इस कार में 520 km की रेंज मिलने का दावा है. 

डिजाइन की बात करें तो ये कार 2-डोर के साथ आती है. Rolls Royce की कार होने की वजह से इस मॉडल में भी इल्यूमिनिटेड Pantheon Grille मिलता है. इसके अलावा एयरो डिजाइन एलॉय व्हील्स, स्लोपिंग रूफलाइन, वर्टिकल LED टेललाइट्स और चारों तरफ क्रोम गार्निश मिलता है.