Road Accidents in India: देश में सड़क दुर्घटनाओं के हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर साल सड़क हादसों के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में केंद्र सरकार का फोकस इन हादसों को कम करने में है. इसके लिए केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि साल का मकसद साल 2030 तक सभी सड़कों को सुरक्षित करना है ताकि सड़क हादसों के मामलों में कटौती की जा सके. नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य 2030 तक सड़क हादसों में 50 फीसदी की गिरावट लाना है. इसके लिए सभी सड़कों का सुरक्षित होना भी जरूरी है. 

2030 तक के लिए सरकार ने रखा लक्ष्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. साल 2030 तक दुर्घटना से होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य है.  

GDP को इस तरह हुआ नुकसान

नितिन गडकरी ने 'सड़क सुरक्षा - भारतीय सड़कें@2030: सुरक्षा के स्तर को ऊपर उठाना' विषय पर सीआईआई राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ''2022 की लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चलता है कि सड़क दुर्घटनाओं में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और ऐसी दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इससे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 3.14 प्रतिशत का सामाजिक-आर्थिक नुकसान हुआ है. 

18-35 साल के युवा वर्ग की ज्यादा मौतें

मंत्री ने आगे कहा कि इनमें से 60 प्रतिशत मौतें 18 से 35 वर्ष के युवा आयु वर्ग में होती हैं. दुर्घटना में मौत एक परिवार में कमाने वाले की हानि एक नियोक्ता के लिए एक पेशेवर क्षति और अर्थव्यवस्था के लिए एक समग्र क्षति है. नितिन गडकरी ने इंडियन इंक से अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत ड्राइवरों के लिए नियमित आंखों की जांच के लिए मुफ्त शिविर आयोजित करने को कहा है. 

2022 में 1.68 लाख मौतें

मंत्री ने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों के बीच शिक्षा और जागरूकता, गैर सरकारी संगठनों, स्टार्ट-अप, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, आईआईटी यातायात और राजमार्ग प्राधिकरणों के साथ सहयोग, अच्छी सड़क सुरक्षा प्रथाओं को फैलाने का रास्ता है.  नितिन गडकरी ने कहा कि साल 2022 में 4.6 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुईं, 1.68 लाख मौतें हुईं और 4 लाख गंभीर रूप से घायल हुए. 

हर घंटे 53 सड़क हादसे

भारतीय सड़कों पर हर घंटे 53 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और 19 मौतें होती हैं. नागरिकों के बीच अच्छे यातायात व्यवहार के लिए पुरस्कार की प्रणाली से नागपुर में सकारात्मक परिणाम मिले हैं. मंत्री ने कहा कि 'सड़क सुरक्षा के 4ई'- इंजीनियरिंग (सड़क और वाहन इंजीनियरिंग)- प्रवर्तन- शिक्षा और आपातकालीन चिकित्सा सेवा को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ सामाजिक व्यवहार में बदलाव बहुत महत्वपूर्ण है. नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी हितधारकों के सहयोग पर जोर दिया.