अगर आप कार कंपनी रेनो के ग्राहक हैं तो रेनो इंडिया आपके लिए एक विशेष पेशकश लेकर आई है. दरअसल, कंपनी 19-25 नवंबर के दौरान रेनो विंटर कैम्प आयोजित कर रही है. इसमें आप अपनी कार को चेक कराने पर पा सकते हैं शानदार ऑफर और तय उपहार. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए खास पेशकश की है. कंपनी के मुताबिक माई रेनो ऐप के सदस्यों को चुनिंदा कलपुर्जों या एसेसरीज पर पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पर इतना मिलेगा डिस्काउंट

रेनो इंडिया के इस कैम्प में अगर आप रेनों की अपनी कार की जांच कराते हैं तो आपको कलपुर्जों और अन्य सेवाओं पर खास डिस्काउंट दिया जाएगा. यह कैम्प देशभर में रेनो के सभी वर्कशॉप्स में आयोजित किए जा रहे हैं. इस पेशकश के तहत चुनिंदा एसेसरीज पर 50 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा चुनिंदा कलपुर्जों पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. साथ ही लेबर और वैल्यू एडेड सेवाओं पर 15 प्रतिशत की छूट है. इसके अलावा अगर आप वारंटी को आगे बढ़ाते हैं तो आपको 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा.

 

इंश्योरेंस रिन्युअल कराने पर विशेष ऑफर

अगर आप अपने कार का इंश्योरेंस रिन्युअल कराते हैं तो आपको स्पेशल प्राइस ऑफर की जाएगी. इसी तरह चुनिंदा ब्रांड के टायर की खरीदारी पर भी आपको स्पेशल ऑफर मिलेंगे. इसके अलावा रोड साइट असिस्टेंस में भी 10 प्रतिशत की छूट का ऑफर है. इंजन ऑयल बदलेंगे तो आपको 5 प्रतिशत की छूट है. आप अपना अप्वॉयंटमेंट माई रेनो ऐप के जरिये ले सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

-यह पेशकश 19-25 नवंबर तक ही मान्य है

-यह ऑफर रेनो के ऑथोराइज्ड वर्कशॉप पर ही उपलब्ध है

-हर ग्राहक अपनी कार के लिए इस पेशकश का लाभ सिर्फ एक बार ही ले सकता है

-अपने अपने पसंदीदा डीलर के लिए अपना स्थान रिजर्व करा सकते हैं

-एक ऑफर का समायोजन दूसरे ऑफर में नहीं किया जा सकेगा

- पांच प्रतिशत अतिरिक्त छूट पाने के लिए डीलर के यहां जाने से पहले माई रेनो ऐप डाउनलोड करना होगा