KWID कार की बुकिंग यहां करने पर 6500 रुपये तक कैशबैक मिल रहा, जानें क्या है ऑफर
KWID: अगर पेटीएम पर रेनॉ की कार क्विड की बुकिंग करते हैं तो आप इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं. इसके तहत आप कार की बुकिंग 10000 रुपये देकर करा सकते हैं.
रेनॉ की पॉपुलर कार KWID की बुकिंग पर आप चाहें तो 6500 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं. दरअसल मोबाइल वॉलेट पेटीएम एक ऑफर लेकर आई है जिसमें आप अगर पेटीएम पर रेनॉ की कार क्विड की बुकिंग करते हैं तो आप इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं. इसके तहत आप कार की बुकिंग 10000 रुपये देकर करा सकते हैं. रेनॉ क्विड का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की कार ऑल्टो से है.
ऐसे लें ऑफर का फायदा
इसके लिए पेटीएम की वेबसाइट या ऐप पर जाकर क्विड कार सर्च करें और इसे बुक करें. बुक करने के लिए आपको 10000 रुपये देने होंगे. पेटीएम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यहां ध्यान रखें कि ये राशि पेमेंट करते समय आपको प्रोमोकोड RENAULTECO6500 का इस्तेमाल करना होगा.
क्विड में है ये खास
KWID STD 0.8 में 799 सीसी का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी इंजन है
कार का इंजन 5678 आरपीएम पर 54 बीएचपी की पावर जेनरेट करता ह
इसका इंजन 4386 आरपीएम पर 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है.
KWID RXT 1.0 में 1.0 लीटर का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी इंजन है
यह इंजन 5500 आरपीएम पर 68 बीएचपी की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है.
माइलेज
यह कार प्रति लीटर में 22.7 किलोमीटर का माइलेज देती है
कीमत
Renault Kwid की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 2,76,000 रुपये है.