वर्ष 2019 खत्म होने में अब महज 16 दिन ही बचे हैं. ऐसे में आपके पास इतने दिनों में सस्ते दाम पर कार खरीदने का अभी शानदार मौका है. दरअसल, कार कंपनी रेनॉ (Renault) अपनी कारों पर तीन लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी अपनी कार क्विड (Kwid), डस्टर (Duster), कैप्चर (Captur) और लॉजी (Lodgy) मॉडल पर इतने रुपये तक का फायदा दे रही है. कंपनी इस ऑफर से पुराने स्टॉक को क्लियर करेगी और नई कारों के लिए जगह तैयार करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस पर कितना फायदा

अक्टूबर में आई लेटेस्ट क्विड पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और एडिशनल 5000 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट सहित और भी ऑफर भी मिलेंगे. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, सबसे ज्यादा डिस्काउंट रेनॉ कैप्चर पर 3 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट के रूप में मिल रहा है. इसी तरह, लॉजी पर 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा. रेनॉ डस्टर पर 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 1 साल का इंश्योरेंस ऑफर किया जा रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस डिस्काउंट से कंपनियां साल के अंत तक अपनी बिक्री को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की जोरदार कोशिशों में हैं. कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर में कॉर्पोरेट डिस्काउंट, पहले साल के लिए इंश्योरेंस सहित दूसरे और भी ऑफर्स दे रही हैं. क्विड पर कंपनी जीरो प्रतिशत ब्याज दर का ऑफर दे रही है.