Tata NANO इलेक्ट्रिक कार में सवार हुए रतन टाटा, Electra EV ने किया है कार को डेवलप
Tata NANO EV: इलेक्ट्रिक ईवी Electra EV कंपनी ने लिंक्डइन पर इस खास मौके की तस्वीर भी शेयर की है. इसमें कार के पास रतन टाटा मौजूद दिख रहे हैं. इलेक्ट्रा ईवी ने अब टाटा नैनो पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है.
लिंक्डइन पर शेयर की गई तस्वीरों में दिख रही टाटा नैनो ईवी बिल्कुल पेट्रोल से चलने वाली नैनो की तरह दिखती है.
लिंक्डइन पर शेयर की गई तस्वीरों में दिख रही टाटा नैनो ईवी बिल्कुल पेट्रोल से चलने वाली नैनो की तरह दिखती है.
Tata NANO EV: टाटा मोटर्स ने कभी लखटकिया कार Tata NANO को लॉन्च कर पूरे ऑटो सेक्टर में धमाल मचा दिया था. फिर कंपनी ने इसे कम डिमांड के चलते बंद कर दिया. अब इलेक्ट्रा ईवी ने उसी नैनो कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट तैयार किया और इस कार पर रतन टाटा ने सफर किया. इलेक्ट्रिक ईवी कंपनी ने लिंक्डइन पर इस खास मौके की तस्वीर भी शेयर की है. इसमें कार के पास रतन टाटा मौजूद दिख रहे हैं.
पावरट्रेन की इंजीनियरिंग क्षमता का दिखा दम
बता दें, इलेक्ट्रिक ईवी कंपनी के फाउंडर खुद रतन टाटा (Ratan Tata) ही हैं. कंपनी की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में लिखा- टीम इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) के लिए यह शानदार मौका है, जब हमारे फाउंडर इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन की इंजीनियरिंग क्षमता से संचालित custom-built 72V Nano EV में सवारी किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा मोटर्स ईवी में है आगे
लोगों का ध्यान भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ भी जाने लगा है. फिलहाल, टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अग्रणी इलेक्ट्रिक कार मैनुफैक्चरर है. कंपनी के पास पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में दो Nexon EV और Tigor EV हैं. इलेक्ट्रा ईवी जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के पावरट्रेन सॉल्यूशन की अग्रणी कंपनी है, ने अब टाटा नैनो पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पेट्रोल से चलने वाली नैनो की तरह है
लिंक्डइन पर शेयर की गई तस्वीरों में दिख रही टाटा नैनो ईवी बिल्कुल पेट्रोल से चलने वाली नैनो की तरह दिखती है. यह अभी भी फोर डोर, फोर सीटर छोटी हैचबैक है. कार सुपर पॉलिमर लिथियम-आयन बैटरी से संचालित है. टाटा नैनो ईवी की ड्राइविंग रेंज 160 किलोमीटर होने की उम्मीद है और यह 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 10 सेकंड से भी कम समय में कर सकती है.
07:42 PM IST