Ranveer Singh Fortuner Legender SUV: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी कार कलेक्शन में एक और कार को जोड़ा है. कार का नाम है Fortuner Legender SUV. हाल ही में रणवीर सिंह मुंबई में इस कार के साथ स्पॉट किए गए. ये रणवीर सिंह के कार कलेक्शन की अबतक की सबसे सस्ती कार है. इसकी कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. बता दें कि ये कार Fortuner Family में सबसे टॉप मॉडल मानी जाती है. ये कार भारत में साल 2021 में लॉन्च हुई थी और इस कार की शुरुआती कीमत 43.22 लाख रुपए है. अब रणवीर सिंह के गैराज में बाकी गाड़ियों के साथ Toyota Fortuner Legender SUV भी रखी जाएगी. 

रणवीर सिंह का Car Collection

  • Lamborghini Urus
  • Range Rover Vogue 
  • Mercede Maybach GLS 600 4 Matic 
  • Jaguar XJ
  • Aston Martin Rapide 

Fortuner Legender की खासियत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार की सबसे खास बात ये है कि ये Fortuner Family से आती है और उसमें भी सबसे ऊपर इसका स्थान है. कार के डाइमेंशन की बात करें तो ये कार लंबाई में 4795 mm, चौड़ाई में 1855 mm और कार की हाइट 1835 mm की दी गई है. 

ये 7 सीटर कार है और इस कार में 2.8 लीटर का डीजल इंजन ऑफर किया जाता है. ये इंजन 204 bhp की मैक्सिमम पावर और 500 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और 4*2 और 4*4 ड्राइव सिस्टम को सपोर्ट करता है. 

Fortuner Legender में 7 एयरबैग्स

सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस कार में 7 एयरबैग्स दिए हैं. इसके अलावा व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट्स और EBD के साथ ABS समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा कार में 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और एक वायरलेस चार्जर दिया गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें