Passenger Vehicle March 2023 Sales: पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की घरेलू थोक बिक्री मार्च में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 4.7 फीसदी बढ़कर 2,92,030 यूनिट रही. वित्‍त वर्ष 2022-23 में घरेलू पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की थोक बिक्री 26.73 फीसदी बढ़कर 38.9 लाख से ज्‍यादा हो गई. पिछले साल मार्च में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की बिक्री 2,79,525 रही थी. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने गुरुवार को कहा कि यूटिलिटी व्‍हीकल्‍स की डिमांड में जबरदस्‍त उछाल से पिछले वित्‍त वर्ष में रिकॉर्ड सेल्‍स देखने को मिली. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIAM ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में टू-व्‍हीलर्स की बिक्री 12,90,553 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 11,98,825 थी. पिछले महीने वाहनों की कुल थोक बिक्री 16,37,048 रही, जबकि मार्च 2022 में 15,10,534 गाड़ियां बिकी थीं. 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री बढ़कर 38,90,114 इकाई रही, जबकि 2021-22 में यह 30,69,523 इकाई थी. 

सियाम ने कहा कि 2022-23 में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 1,58,62,087 रही, जबकि 2021-22 में यह 1,35,70,008 इकाई थी. वित्त वर्ष 2022-23 में अलग-अलग कैटेगरी में वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 2,12,04,162 यूनिट पर पहुंच गई, जो 2021-22 में 1,76,17,606 थी. 

सप्‍लाई चेन में आया है सुधार: SIAM

SIAM के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा कि 2022-23 कोविड-19 के बाद कंसॉलिडेशन का साल रहा है. हालांकि यूक्रेन युद्ध के चलते सप्‍लाई चेन में दिक्‍कतें फिर से शुरू हो गईं. उन्होंने कहा, "हालांकि, सप्‍लाई चेन के बेहतर प्रबंधन और कमोडिटीज उपलब्धता बढ़ने (खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं) से कीमतों में साल दर साल नरमी आई है, हालांकि यह चिंता का विषय बना हुआ है." अग्रवाल ने कहा कि जहां पीवी सेगमेंट ने 2018-19 के रिकॉर्ड को पार करते हुए घरेलू बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स ने दूसरी सबसे बड़ी घरेलू बिक्री दर्ज की और 2018-19 के पिछले टॉप के करीब है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें