PM Narendra Modi on Tesla: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इसी महीने भारत आ रहे हैं. अपनी भारत यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. अब एलन मस्क की यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरे पर पहली बार बात कही है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी से एलन मस्क की भारतीय मार्केट में एंट्री और रोजगार के अवसर पर सवाल पूछा गया है. इस पर पीएम मोदी ने कहा है कि वह भारत के सपोर्टर है. 

PM Narendra Modi on Tesla: एलन मस्क भारत के प्रशंसक हैं, 2015 में समझा था उनका विजन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ANI से बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा गया कि क्या हम भारत में टेस्ला  और स्टारलिंक देखेंगे. साथ ही क्या जब ऐसी कंपनियां भारत में आएगी तो क्या नौकरी बढ़ेगी. देश में थोड़ा भय भी है कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भारत में आएगी तो नौकरी होगी या नहीं? पीएम मोदी ने कहा, 'एलन मस्क मोदी के प्रशंसक है ये अपनी जगह है, वह भारत के प्रशंसक हैं. मैं 2015 में उनकी फैक्ट्री देखने गया तो वह कही बाहर गए थे. जब उन्हें पता चला तो वह सभी काम छोड़कर वापस आए और अपनी फैक्ट्री दिखाई. मैंने उनसे उनका विजन समझा.'

PM Narendra Modi on Tesla: 2023-24 में बिके हैं 12 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, बना है बड़ा चार्जिंग नेटवर्क

 बकौल पीएम नरेंद्र मोदी, 'भारत में पिछले 10 साल में दुनिया भर से निवेश हो रहा है. हमारा ईवी मार्केट बहुत बड़ा है. 2014-15 में दो हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके थे. साल 2023-24 में 12 लाख ईवी बिके हैं. इसका मतलब इतना बड़ा चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क बना है. पर्यावरण को बड़ी मदद मिली है. उसे लेकर हमने पॉलिसी का रूप दिया है. हमने कहा है कि भारत तेजी से ईवी की तरफ जा रहा है, जिसे मैन्यूफैक्चरिंग करना है वह आ सकता है.'   

PM Narendra Modi on Tesla: पैसे किसी का भी लगा, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'भारत में पैसा किसी का भी लगे, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए, उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवानों को रोजगार मिले. गूगल, सैमसंग, एप्पल भारत में आया. वड़ोदरा में एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरिंग का काम शुरू हुआ है. सेमीकंडक्टर के लिए ताइवान के बड़े नेता का बयान आया. हम चाहते हैं कि टेक्नोलॉजी ट्रांसफर हो. मुझे ये मंजूर नहीं कि मेरे देश का गेहूं बाहर जाए और ब्रेड मैं बाहर से खरीदूं.जो भी करुंगा देश में करुंगा और देश के नौजावनों के लिए करुंगा.'