नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में विद्यतुचालित वाहनों के विनिर्माण और इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने की योजना ‘फेम इंडिया’के दूसरे चरण की शुरुआत भारत पहले वैश्विक मोबिलिटी सम्मेलन ‘मूव’के दौरान 7 सितंबर को करेंगे. भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अनंत गीते ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले सप्ताह पीटीआई ने खबर दी थी कि प्रधानमंत्री फेम दो का शुभारंभ करेंगे. इस योजना पर 5,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. गीते ने कहा, फेम एक 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. मोदी 7 सितंबर को फेम दो की घोषणा करेंगे. यहां वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय सभी अंशधारकों के साथ विचार विमर्श में वृहद वाहन नीति तैयार कर रहा है. 

उन्होंने कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय ने हमेशा वाहन उद्योग का समर्थन किया है. हम निश्चित रूप से स्पष्ट, बेहतर तरीके से परिभाषित लघु, मध्यम और दीर्घावधि की नीति के लिए सुझावों पर विचार करेंगे. गीते ने कहा कि यह सरकार का दायित्व है कि वह ऐसी नीति बनाए जिसका क्रियान्वयन उद्योग कर सके. ऐसे में नीति ऐसी नहीं होनी चाहिए जिसका क्रियान्वयन उद्योग द्वारा किया न जा सके.

इनपुट एजेंसी से