देश की बड़ी टू-व्हीलर मेकर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने युलु (Yulu) के साथ मिलकर नई जेनरेशन की दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च की है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर को शहर की जरूरत को देखते हुए उतारा है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर AI तकनीक से लैस है.
1/4
नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर
Miracle GR और DeX GR इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स को एक विशेष प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जिसे भारतीय उपभोक्ताओं, जलवायु और सड़क की स्थिति के लिए तैयार किया गया है. Yulu के को-फाउंडर और सीईओ अमित गुप्ता ने कहा, मोबिलिटी की जरूरतें और ग्राहकों की अपेक्षाएं तेजी से बदल रही हैं और पारंपरिक मॉडल बाधित हो रहे हैं. यह लॉन्च शेयर्ड मोबिलिटी स्पेस में मार्केट लीडर के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा.
2/4
स्वैपेबल बैटरी पर काम करता है Yulu
Yulu का फ्लिट स्वैपेबल बैटरी पर काम करता है और यह Yuma एनर्जी द्वारा संचालित है. वर्तमान में बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में लगभग 100 Yuma स्टेशन हैं, जिन्हें कंपनी 2024 तक 500 तक बढ़ाने की योजना बना रही है.
Miracle GR और DeX GR, दोनों ही स्मार्ट डॉकलेस EV तकनीक के साथ आते हैं. Miracle GR 25 किमी प्रति घंटे की मैक्सिसम स्पीड प्रदान करता है, जबकि DeX GR में लगेज कैरियर भी मिलता है जिसमें 15 किलोग्राम तक वजन रखा जा सकता है.
4/4
1 लाख टू-व्हीलर उतारने की तैयारी
नई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को ट्रैक किया जा सकता है. इसे पर्सनल और कमर्शियल उपयोग दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी अक्टूबर 2023 तक लगभग 1 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को उतारने की तौयारी में है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.