जून-जुलाई में बाजार में धूम मचाने आ रही हैं ये प्रीमियम बाइक्स, खरीदने से पहले एक बार चेक कर लें लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 08, 2023 08:48 AM IST
Upcoming Bikes in India: जून और जुलाई का महीना बाइक लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है. इन दोनो महीने में कई प्रीमियम बाइक्स बाजार में दस्तक देने वाली हैं. इसमें बजाज, होंडा, हार्ले-डेविडसन जैसी बाइक के नाम शामिल हैं. टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए जून का महीना काफी खास होने वाला है. आने वाले महीनों में जो बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाली हैं, उसमें Hero Passion Plus, Xtreme 160R, Honda Dio H-Smart, Updated KTM 200 Duke और Bajaj-Triumph Scrambler समेत कई बाइक के नाम शामिल हैं. इस आर्टिकल इन बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डीटेल में जान सकते हैं.
1/5
Bajaj-Triumph Scrambler
Bajaj और Triumph के बीच हुए करार के बाद Scrambler पहली बाइक होने वाली है, जो ग्लोबली डेब्यू करेगी. ये बाइक 27 जून को पहले लंदन में लॉन्च होगी और जुलाई के पहले हफ्ते में भारतीय बाजार में दस्तक देगी. ऐसी संभावना है कि इस बाइक में 300-400 सीसी का इंजन और हाई-टेक फीचर्स दिए जा सकते हैं. इस बाइक की सीधी टक्कर Royal Enfield की 350 सीसी इंजन वाली बाइक से होगी.
2/5
Updated KTM 200 Duke
बहुत जल्द KTM अपना अपडेटेड वर्जन 200 Duke लॉन्च करने वाली है. इसमें कंपनी ऑल-LED हैडलाइट्स देने वाली हैं. ये बाइक मौजूदा 200 Duke के साथ बाजार में बिकेगी. KTM 200 Duke में 199.5 सीसी का इंजन दिया गया है. इसमें सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 24.6 बीएचपी की पावर और 19.3 NM का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
TRENDING NOW
3/5
Honda Dio H Smart
ऐसा माना जा रहा है कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) इस महीने अपने Dio स्कूटर का H-Smart वर्जन लॉन्च कर सकती है. इस नए स्कूटर में कंपनी का नया की-सिस्टम मिलेगा और साथ में कई हाई-टेक फीचर्स भी मिलेंगे. इस स्कूटर में 109.51 सीसी का इंजन, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7.6 बीएचपी की पावर और 9 nM का टॉर्क जनरेट करता है.
4/5
Hero Passion Plus, Xtream 160R
हीरो मोटोकॉर्प एक बार फिर अपनी पॉपुलर बाइक हीरो पैशन प्लस को री लॉन्च करने वाली है. इसमें 100 सीसी का इंजन दिया जाएगा, जो होंडा की शाइन 100 के साथ मुकाबला करेगी. इसके अलावा कंपनी अपडेटेड Hero Xtream 160R को 14 जून को लॉन्च करेगी. इस बाइक में कंपनी USD (अपसाइड-डाउन) फ्रंट फोर्क्स और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देगी. इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जाएगी.
5/5