INNOVA और Fortuner नए अवतार में पेश, फीचर्स कर देंगे आपको हैरान
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Apr 08, 2019 06:12 PM IST
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने सोमवार को अपने लोकप्रिय बहुद्देशीय वाहन इनोवा क्रिस्टा और एसयूवी फॉर्च्यूनर का उन्नत संस्करण पेश किया. इनकी शोरूम में कीमत 14.93 लाख से 33.60 लाख रुपये के बीच है. दोनों वाहनों के अंदुरूनी हिस्से में बदलाव किया गया है. टोयोटा किर्लोस्कर के उप प्रबंध निदेशक एन राजा का कहना है कि ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमने इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर में उनकी प्राथमिकताओं को शामिल किया है. इसे लेकर हम खुश हैं.
1/5
नई इनोवा और फॉर्च्यूनर की इतनी है कीमत
2/5
कुछ और सुविधाएं जोड़ी हैं
टोयोटा ने ग्राहकों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर में कुछ और सुविधाएं जोड़ी हैं. टोयोटा ने बयान में कहा कि नई इनोवा क्रिस्टा में हीट रिजेक्शन ग्लास, छिद्रयुक्त चमड़े की सीट, यूएसबी फास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे. ये नई सुविधाएं केवल इनोवा क्रिस्टा डीज़ल पर उपलब्ध हैं.
TRENDING NOW
3/5
इनोवा में है दमदार इंजन
इनोवा में एक 2.4-लीटर का डीजल इंजन है. यह 150 बीएचपी का पावर और 343 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है. एक अन्य मॉडल है जिसका इंजन 2.8-लीटर डीजल है. यह 174 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है, जबकि 360 Nm टॉर्क जनरेट करता है. पेट्रोल संस्करण में 2.7-लीटर इंजन है. यह 166 बीएचपी का पावर और 245 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
4/5