Top 5 Electric Scooter: एक चार्ज में देते हैं 236 किलोमीटर की रफ्तार, जानें रेंज के मामले में कौन सा है सबसे बेस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Oct 19, 2021 04:03 PM IST
Top 5 Long Range Electric Scooter: इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियां अपने दमदार और ज्यादा रेंज वाले Electric Scooter भारतीय बाजार में उतार रही हैं. इस लिस्ट में हम आपके लिए Ola, Ather, Revolt के साथ-साथ कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं. इनक सबसे खास बात ये है कि इनकी रेंज काफी अच्छी है. इसका मतलब ये कि आप इन स्कूटरों को ज्यादा लंबी रेंज के साथ टेंशन फ्री होकर ड्राइव कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इन टॉप 5 इलेक्ट्रिक टू-वीलर के बारे में और कौन-सा है आपके बजट के अंदर.
1/5
Simple One
Simple One स्कूटर हाल ही में लॉन्च हुआ है, जो कि लंबी रेंज के साथ आता है. इसमें आपको 4.8kWh लिथियम आयन बैटरी मिलेगी, जो 6 bhp की पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है. इसमें 72Nm के पीक टॉर्क भी उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक, ये स्कूटर 236 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आता है. (Top 5 Electric scooter) हालांकि, यह रेंज आदर्श स्थिति में मिलती है. साथ ही इसे 105Kmph की स्पीड अधिकतम स्पीड से दौड़ाया जा सकता है. स्कूटर को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 2.9 सेकेंड का वक्त लगता है. इसे चार कलर में खरीदा जा सकता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.1 लाख रुपये है.
2/5
Ola S1
Ola ने इस स्कूटर के साथ Two Wheeler मार्केट में कदम रखा है. Ola S1 की टॉप स्पीड 90Kmph है और इसमें 121 किलोमीटर की रेंज सिंगल चार्ज में मिलती है. कंपनी की मानें तो यह स्कूटर 3.6 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. (Best Electric Scooter) यह स्कूटर 5 कलर में आता है. (Ola S1 price in India) इसमें 8.5kW की सबसे ज्यादा पावर मिलती है. दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 85,099 रुपये है.
TRENDING NOW
3/5
Ola S1 Pro
Ola S1 Pro का ये स्कूटर बेहतरीन परफॉर्मेंस और लंबी Range के साथ आता है. Ola S1 Pro में आपको 115 किलोमीटर प्रति घंटे की Top Speed मिलती है. यह स्कूटर महज 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है. (Ola S1 Pro price in india) स्कूटर को 10 कलर में खरीद सकते हैं. इसमें तीन ड्राइविंग मोड- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मिलते हैं. दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,10,149 रुपये है.
4/5
Okinawa IPraise+
Okinawa के इस स्कूटर में 1000W का BLDC मोटर लगा है. इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. IPraise+ में 3.3kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. (Okinawa IPraise+ price in india) कंपनी की मानें तो स्कूटर सिंगल चार्ज में 139 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है. इसकी अधिकतम स्पीड 58Kmph है. स्कूटर में जीपीएस और मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी भी मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 105,990 रुपये है.
5/5