टशन भी और सेफ्टी भी! ADAS फीचर्स से लैस ये 5 कार हैं बढ़िया ऑप्शन, देखें लिस्ट और दूसरे फीचर्स
Written By: तनुजा यादव
Thu, Mar 30, 2023 06:06 PM IST
Top 5 Car With ADAS Features: 3 दिन बाद देश में BS-6 का दूसरा चरण लागू होने वाला है. इस दौरान नए एमिशन नॉर्म्स को लागू किया जाएगा. नए एमिशन नॉर्म के तहत कस्टमर को रियल ड्राइविंग एमिशन की जानकारी मिलेगी. इतना ही नहीं अप्रैल में इस नियम के लागू होने के बाद से कई कंपनियां अपनी गाड़ियों को भी महंगी करने वाली हैं. ऐसे में अगर आप अप्रैल महीने में गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. लेकिन अगर आप कीमत से ज्यादा सेफ्टी को प्रेफरेंस देते हैं तो हम यहां आपको टॉप 5 ऐसी कार की जानकारी दे रहे हैं जो ADAS फीचर से लैस हैं. ADAS यानी कि एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम. इस फीचर को ज्यादा सेफ्टी और ड्राइविंग को और भी आसान बनाने के लिए बनाया गया है. ये वो कार हैं जो ADAS फीचर्स से लैस हैं और आपके बजट में भी आती हैं.
1/5
Tata Harrier
अगर इसकी एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो ये 15 लाख रुपए से लेकर 24 लाख रुपए तक की रेंज में आती है. कंपनी ने इस गाड़ी में ADAS फीचर दिया है. इस गाड़ी में 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है. 1956 सीसी का इंजन है, जिसमें 4 सिलेंडर दिए गए हैं. 3750 आरपीएम पर ये इंजन 170 पीएस की पावर जनरेट करता है. वहीं 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और 5 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है.
2/5
Tata Safari
कंपनी ने गाड़ी की कीमत 15.65 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए के बीच रखी है. कंपनी ने इस गाड़ी में भी ADAS फीचर को दिया है. कंपनी का कहना है कि गाड़ी का डिजाइन मजैस्टिक है. कंपनी ने इस गाड़ी में भी 1956 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया है. इसमें 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन भी दिया गया है. गाड़ी का इंजन 3750 rpm पर 170 पीएस का पावर जनरेट करता है और 1750-2500 आरपीएम पर 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. गाड़ी में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. गाड़ी में 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस गाड़ी में 6-7 सीटर की कैपिसिटी दी गई है.
TRENDING NOW
3/5
Mahindra XUV700
4/5
Honda City 2023
कंपनी ने 2023 में सेडान सिटी की नई जनरेशन को भारतीय बाजार में उतारा था. इसके हाइब्रिड वेरिएंट में कंपनी ने ADAS फीचर को शामिल किया है. कंपनी ने इस फीचर को होंडा सेंसिंग का नाम दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए है. कंपनी ने गाड़ी में 1498 सीसी का इंजन दिया हुआ है. ये गाड़ी 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ये इंजन 6600 आरपीएम पर 89 पीएस की पावर जनरेट करता है.
5/5