ये हैं ABS फीचर वाली टॉप 5 धांसू बाइक्स, 1.5 लाख रुपए से कम में सड़कों पर दिखेगा राइड का टशन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 27, 2023 05:02 PM IST
Top 5 ABS Feature Bike in India: देश में बाइक का काफी क्रेज है. बाइक सस्ती हो या महंगी, ग्राहक अपने बजट और जेब के हिसाब से टू-व्हीलर खरीदता है. मौजूदा समय में कई ग्राहकों के पास बाइक खरीदने के लिए भारतीय बाजार में अलग-अलग ऑप्शन्स हैं. इसमें TVS, Bajaj, Yamaha जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट शामिल हैं. अगर आप भी बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको 1.5 लाख रुपए से कम की कीमत में 5 ऐसे ऑप्शन्स दे रहे हैं, जो दमदार ABS फीचर्स के साथ आती हैं. ABS यानी कि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम. इस फीचर के जरिए ब्रेक लगाने पर बाइक के पहियों को ना फिसलने देने और बाइक का कंट्रोल बनाए रखने में मदद मिलती है. बता दें कि इस देश में 125CC से ज्यादा इंजन वाले सभी टू-व्हीलर में ये फीचर अनिवार्य कर दिया है.
1/5
Bajaj Pulsar NS160
कंपनी ने हाल ही में बजाज Pulsar NS160 को भारतीय बाजार में उतारा था. इसकी कीमत 1.34 लाख रुपए तय की गई है. डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में USD फ्रंट फोल्क्स को जोड़ा गया है. बाइक के रियर पर mono-shock absorber दिया है. इसके अलावा NS160 में ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है. बजाज पल्सर NS160 में 160.3CC सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 17.2PS पावर और 14.6nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह पावरट्रेन अब BS6 फेज-2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है और E20 फ्यूल के लिए भी तैयार है.
2/5
Bajaj Pulsar NS200
कंपनी ने इस बाइक को भी हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा था. कंपनी ने इस बाइक के नए वेरिएंट की कीमत 147,347 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे 2022 मॉडल की तुलना में करीब 7000 रुपए अधिक महंगा बनाती है. बजाज पल्सर NS200 में वही 199CC लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 24.5PS पावर और 18.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह पेटल डिस्क ब्रेक और बायब्रे कैलिपर्स के बजाय सर्कुलर डिस्क और ग्रिमेका कैलिपर्स के साथ आती हैं.
TRENDING NOW
3/5
Bajaj Pulsar N160
ये देश की सबसे सस्ती बाइक है और ड्यूल चैनल ABS से लैस है. भारतीय बाजार में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है. इस बाइक में सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड 164.82CC का इंजन दिया गया है. ये इंजन 15. bhp का पावर और 14.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी शामिल है.
4/5
Yamaha FZ 25
ये बाइक भी डुअल चैनल एबीएस से लैस है और इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए तय की गई है. कंपनी ने इस बाइक में एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड 249CC का इंजन दिया गया है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये इंजन 20.5 bhp की पावर और 20.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक में इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स फीचर को भी दिया है.
5/5