Top 10 Safest Car in India: ये हैं देश की 10 सबसे सुरक्षित कार, आपको कौन सी लेनी चाहिए? जानें किसने मारी बाजी
Written By: तनुजा यादव
Thu, Apr 06, 2023 05:00 PM IST
Top 10 Safest Car in India: हाल ही में क्रैश कार टेस्ट करने वाली रेटिंग एजेंसी ग्लोबल NCAP ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें Skoda की Slavia और Kushaq और Volkswagen की Virtus और Taigun को 5 स्टार रेटिंग मिली है. ये स्टार रेटिंग सेफ्टी के तौर पर मिली हैं. इस लिस्ट में महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन को भी शामिल किया गया. इस गाड़ी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली. रेटिंग एजेंसी की माने तो ये गाड़ियां सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी गई है. अगर नए फाइनेंशियल ईयर में आप भी गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां भारत की टॉप 10 सुरक्षित कारों की जानकारी ले सकते हैं. इसमें टाटा (Tata) की 3 गाड़ियां शामिल हैं.
1/10
Volkswagen Virtus
टेस्टिंग एजेंसी Global NCAP ने इस गाड़ी को अपने नए प्रोटोकॉल के तहत टेस्ट किया. इस टेस्ट में गाड़ी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. गाड़ी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.47 लाख रुपए है. गाड़ी में 999CC का इंजन दिया गया है. 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हैं. कार में 1.0 लीटर कैपिसिटी वाला इंजन दिया गया है.
2/10
Skoda Slavia
TRENDING NOW
3/10
Volkswagen Taigun
4/10
Skoda Kushaq
कंपनी की इस कार को भी सबसे सुरक्षित कार बताया गया है. इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसकी शुरुआती कीमत 11.59 लाख रुपए बताई गई है. ये 5 कलर वेरिएंट में मिलती है. कार में 999 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 5000-6000RPM पर 147.51BHP की पावर जनरेट करता है. ये एक 5 सीटर कार है. फ्यूल टैंक कैपिसिटी 50 लीटर की है.
5/10
Mahindra Scorpio-N
6/10
Tata Punch
7/10
Mahindra XUV300
8/10
Tata Altroz
9/10