Okinawa OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर आई बाजार में, प्राइस-लुक और फीचर्स जाना आपने?
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Mar 25, 2022 02:48 PM IST
मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (e-scooter) ओकिनावा ओखी-90 (Okinawa OKHI-90) आ चुका है. यह स्कूटर काफी पावरफुल है और इसकी रेंज भी अच्छी है. यह महज 10 सेकेंड में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. लेकिन आपने इस स्कूटर का लुक, डिजाइन और खूबियों के बारे में जाना? अगर नहीं तो हम यहां आपको बताते हैं.
1/5
ओकिनावा ओखी-90 की कीमत
ओकिनावा ओखी-90 की कीमत ओकिनावा ओखी-90 ई-स्कूटर (Okinawa OKHI-90 e-scooter) की कीमत फेम टू सब्सिडी के बाद 1,21,866 रुपये है. जबकि फेम टू और राज्य की सब्सिडी के बाद दिल्ली और महाराष्ट्र में इस स्कूटर की कीमत 1,03,866 रुपये है. गुजरात में 1,01,866 रुपये है. राजस्थान में 1,14,866 रुपये है और ओडिशा में 1,16,866 रुपये है.
2/5
स्कूटर का मोटर
TRENDING NOW
3/5
बैटरी और रेंज
4/5
मिलते हैं ये फीचर्स
5/5