आ रही है मारुति की नई 7 सीटर WagonR, जानिए खासियत और कीमत
Written By: शुभम् शुक्ला
Wed, May 08, 2019 06:37 PM IST
मारुति सुजुकी की पसंदीदा कारों में शुमार वैगन-आर (WagonR) अब ज्यादा स्पेस के साथ भारत में आने वाली है. मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में हैचबैक वैगन आर पर बेस्ड नई 7-सीटर MPV को लाने की तैयारी में है.
1/8
आ रही है मारुति की नई 7 सीटर WagonR, जानिए खासियत और कीमत
मारुति नई वैगन आर 7-सीटर MPV को जून में लॉन्च कर सकती है. नई वैगनआर पुरानी मॉडल से बिल्कुल अलग होगी, इसमें पहले से ज्यादा स्पेस होगा. कार का लुक तो पहले जैसा ही होगा, लेकिन अब इसे पहले से ज्यादा स्पेस और दमदार इंजन के साथ तैयार किया गया है. मौजूदा वैगन-आर में सिर्फ 5 लोगों के बैठने की सुविधा है. (फोटो: इंडोनेशिया मोटर शो)
2/8
आ रही है मारुति की नई 7 सीटर WagonR, जानिए खासियत और कीमत
TRENDING NOW
3/8
आ रही है मारुति की नई 7 सीटर WagonR, जानिए खासियत और कीमत
4/8
आ रही है मारुति की नई 7 सीटर WagonR, जानिए खासियत और कीमत
5/8
आ रही है मारुति की नई 7 सीटर WagonR, जानिए खासियत और कीमत
6/8
आ रही है मारुति की नई 7 सीटर WagonR, जानिए खासियत और कीमत
वैगन आर 7 सीटर लिमिटेड एडिशन में कार का बॉडी ग्राफिक्स नया दिया जाएगा. साथ ही कीलेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, सिक्योरिटी अलार्म, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ब्लूटूथ के साथ डबल डिन स्टीरियो, प्रीमियम सीट फैब्रिक के साथ रियर पॉवर विंडो. इसका फ्रंट और बैक दिखने में पुरानी वैगन आर जैसा ही है. (फोटो: इंडोनेशिया मोटर शो)
7/8