महीनेभर में 1.4 लाख गाड़ियां बेचने के बाद मारुति का 'मास्टर प्लान', प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए इस प्लांट में शुरू हुई नई असेंबली
Written By: तनुजा यादव
Tue, Apr 09, 2024 03:57 PM IST
Maruti Suzuki Manufacturing Plant: देश की दिग्गज कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपना बिजनेस एक्सपेंशन किया है. कंपनी ने प्रोडक्शन की क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने मानेसर प्लांट में एक और असेंबली लाइन की शुरुआत की है. इस असेंबली लाइन को मानेसर स्थित 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में से मौजूदा प्लांट-ए में जोड़ा गया है. बता दें कि कंपनी की कार या व्हीकल की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने क्षमता विस्तार करने का फैसला किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मानेसर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में एक और असेंबली लाइन को शुरू किया है.
1/5
हर साल बनाने हैं एक लाख यूनिट्स
2/5
मारुति का उत्पादन बढ़ा
TRENDING NOW
3/5
ये गाड़ियां होती हैं मैन्युफैक्चर्र
4/5