Mahindra की इलेक्ट्रिक SUV का इंटीरियर देख उड़ जाएंगे होश, टीजर में स्टीयरिंग, व्हील्स से लेकर दिखा बहुतकुछ खास
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jun 13, 2022 02:33 PM IST
Mahindra Xuv900 Born Electric: Mahindra अपनी दमदार और 3 नई बॉर्न इलेक्ट्रिक SUV लेकर आ रहा है. इसमें एक होगी मिनी कॉम्पैक्ट SUV, दूसरी मिड साइज SUV और तीसरी SUV कूप.ऐसी चर्चा है कि नई इलेक्ट्रिस SUV को 15 अगस्त, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है. नए मॉडल स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर बेस्ड होंगे. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस कार का टीजर आउट कर दिया है, जिसमें आप देख सकते हैं नई SUV को बाजार में पेश करने से पहले कंपनी ने इसके इंटीरियर, डिजाइन और व्हील्स को शोकेस किया है. आइए जानते हैं कितनी दमदार होने वाली है नई SUV.
1/5
Born Electric कॉन्सेप्स में शामिल होंगी 3 कार
2/5
टीजर में दिखा Mahindra XUV900 का इंटीरियर
टीजर वीडियो में महिंद्रा ने SUV के इंटीरियर पार्ट्स की एक झलक दिखाई है. टीजर के मुताबिक कार में महिंद्रा के LOGO वाली चौकोर स्टीयरिंग वील दी जाएगी. सेंटर डैशबोर्ड वीइकल के बड़े हिस्से तक फैला हुआ मालूम होता है. टीजर आगे दिखाता है कि कैसे Mahindra अपनी आने वाली SUV में फॉर्मूला E कॉन्सेप्ट को शामिल कर रही है.
TRENDING NOW
3/5
Mahindra XUV900 की डिजाइन
इस SUV को महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप (MADE) फैसिलिटी में डिजाइन किया जा रहा है. एयर ड्रैग कम होने से इस EV की रेंज में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. उम्मीद है कि ये भारत में बनी किसी भी कार के सबसे कम ड्रैग को-एफिशिएंट्स में से एक होगी. कुछ समय पहले, महिंद्रा ने वील्स के यूनिक डिजाइन को दिखाते हुए एक और टीजर जारी किया था.
4/5