Mahindra Scorpio N 2022 in Pics: दमदार परफॉर्मेंस, एडवांस फीचर्स, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है ये SUV - देखिए तस्वीरें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jun 27, 2022 07:15 PM IST
Mahindra Scorpio N 2022 in Pics: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज यानी 27 जून, 2022 को अपने लॉन्च इवेंट में नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो (Scorpio-N) लॉन्च कर दी है. नए सेफ्टी और एडवांस फीचर से लैस Scorpio N का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. (Mahindra Scorpio Images) आखिरकार कंपनी ने अपनी लाजवाब SUV को कई सारे हाइटेक फीचर्स के साथ उतार दिया है. इस कार की बुकिंग 30 जुलाई को होगी और इसकी टेस्ट ड्राइविंग 5 जुलाई से शुरू होगी. स्कॉर्पियो-एन को Z8 L, Z8, Z6, Z4, Z2 वेरिएंट में पेश किया गया है. आइए जानते हैं Mahindra Scorpio N के लुक्स, डिजाइन, कीमत, फीचर्स के बारे में.
1/6
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बुकिंग और वेरिएंट
2/6
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत
TRENDING NOW
3/6
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डिजाइन
नई SUV में दिए गए LED DRL के साथ डबल बैरल हेडलैंप, क्रोम स्लैट्स के साथ सिग्नेचर लोगो, नई डिजाइन वाली ग्रिल, लंबा बोनट और फॉग लैंप असेंबली इसे काफी आकर्षक लुक देते हैं. SUV की कुल लंबाई 4662 mm, चौड़ाई 1917 mm और ऊंचाई 1857 mm है. वहीं इसका वीलबेस 2780mm है. Scorpio-N का डैशबोर्ड बिलकुल नया है और इसे ब्लैक एंड ब्राउन कलर थीम में तैयार किया गया है. इंफोटेनमेंट सिस्टम के चारों ओर मेटल फिनिश है. डैशबोर्ड पर “स्कॉर्पियो एन” बैज भी दिया गया है.
4/6
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के फीचर्स
नई स्कॉर्पियो को Amazon Alexa का इस्तेमाल करते हुए वॉयस कमांड दी जा सकती है. SUV में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नया है. यह Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. SUV के खास फीचर्स में 3D साउंड स्टेजिंग के साथ Sony-sourced 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 70+ कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं.
5/6
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Vs स्कॉर्पियो क्लासिक
6/6