5000 रुपए में बुक कराएं नई Honda city, आज हुई लॉन्च-जुड़े नए फीचर
Written By: अंकिता वर्मा
Wed, Jul 15, 2020 04:14 PM IST
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने Honda city को 15 जुलाई 2020 को लॉन्च कर दिया. ग्राहक पांचवीं पीढ़ी (Fifth generation) की 2020 Honda City मॉडल की booking करा सकते हैं. कंपनी ने इसकी डिमांड को देखते हुए प्री बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी.(Pics @ Honda cars)
1/5
क्या है कीमत
2/5
ऐसे कराएं बुकिंग
TRENDING NOW
3/5
दो वैरिएंट
Honda के मुताबिक यह सेडान 4th generation के 22 साल की विरासत के साथ आई है. इससे Honda ब्रांड को अलग पहचान मिली है. कंपनी को ऑटो बाजार की चुनौतियों के बावजूद प्री-लॉन्चिंग में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. यह कार दो Variant में आई है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो BS-VI उत्सर्जन मानकों वाला है.
4/5