HONDA की कारों पर बंपर ऑफर, 31 अक्टूबर तक मिल रहा 5 लाख रुपये तक का फायदा
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Oct 22, 2019 04:15 PM IST
फेस्टिवल सीजन में सभी कार कंपनियां कस्टमर्स को बेहद आकर्षक ऑफर देकर अपनी बिक्री को तेज करने में जुटी हैं. ऐसे में होंडा कार्स इंडिया ने भी अपनी कई मॉडल पर शानदार ऑफर दे रही है. होंडा की कार खरीदने पर आप 42 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. जिन कारों पर ऑफर है उनमें- Honda Amaze, Honda Jazz, Honda WR-V, Honda City, Honda BR-V, Honda Civic और Honda CR-V कारें शामिल हैं. यहां बता दें कि ऑफर अलग-अलग वेरिएंट के मुताबिक मिलेगा.
1/7
होंडा अमेज
2/7
होंडा जैज़
TRENDING NOW
3/7
होंडा डब्ल्यूआर-वी
4/7
होंडा सिटी
5/7
डब्ल्यू बीआर-वी
6/7