Odysse Electric Evoqis
Odysse Electric की इलेक्ट्रिक बाइक Evoqis एक शानदार डिजाइन और लुक वाली बाइक है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 1,71,250 रुपये है. यह पांच कलर में उपलब्ध है. आप इसे ऑनलाइन 2000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं. इसमें 4 ड्राइव मोड, एंटी थेफ्ट लॉक, कीलेस एंट्री,मोटर कट ऑफ स्विच, स्मार्ट बैटरी सहित कई खास चीजें मौजूद हैं. बाइक (Odysse Electric Evoqis) की मैक्सिमम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह बाइक 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
1/5
Odysse Electric Evoqis
Odysse Electric की इलेक्ट्रिक बाइक Evoqis एक शानदार डिजाइन और लुक वाली बाइक है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 1,71,250 रुपये है. यह पांच कलर में उपलब्ध है. आप इसे ऑनलाइन 2000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं. इसमें 4 ड्राइव मोड, एंटी थेफ्ट लॉक, कीलेस एंट्री,मोटर कट ऑफ स्विच, स्मार्ट बैटरी सहित कई खास चीजें मौजूद हैं. बाइक (Odysse Electric Evoqis) की मैक्सिमम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह बाइक 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
2/5
Tork Kratos
यह बाइक दो वेरिएंट - Tork Kratos और Tork KratosR में पेश किया है. बाइक फुल चार्ज में 120-180 किलोमीटर तक सफर तय करती है.बाइक में 4.0 kWhr Tork Li-ion बैटरी पैक है. Tork KratosR में Axial flux PMSM मोटर है जो 9kw का पावर देता है और 38nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.इसकी कीमत करीब 1.22 लाख रुपये के करीब है.
TRENDING NOW
3/5
Revolt RV400
4/5