Atum 1.0: बिना रजिस्ट्रेशन, DL चलाइए ये ई-बाइक; 1 km राइड का खर्च सिर्फ 10 पैसे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 07, 2021 12:53 PM IST
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर बड़ी ऑटो कंपनियों से लेकर नए-नए स्टार्टअप भी अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं. ऐसी ही एक स्टार्टअप कंपनी Atumobile प्राइवेट लिमिटेड है. इसकी इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 की राइड कम खर्च, लो मेन्टेनेंस और बिना ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जा सकती है. कंपनी का दावा है कि लो स्पीड इलेक्ट्रिक Atum 1.0 का प्रति किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 10 पैसे है. कम दूरी के सफर के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. आइए Atum 1.0 के बारे में जानते हैं.
1/5
100 फीसदी मेड इन इंडिया
Atumobile प्राइवेट लिमिटेड का कहना है कि इको-फ्रेंडली, सेफ और क्लीन फ्यूल मोबिलिटी के लिए यह एक स्मार्ट व्हीकल है. यह 100 फीसदी 'मेड इन इंडिया' है. शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल के लिए यह अच्छा ऑप्शन है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर महज 3,000 रुपये प्री-ऑर्डर बुकिंग की जा सकती है. यह अमाउंट पूरी तरह रिफंडेबल है. इस लाइटवेट बाइक का वजह 35 किलो है.
2/5
Atum 1.0 की कीमत
TRENDING NOW
3/5
RC, DL की नहीं होगी जरूरत
Atumobile प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक, यह लो स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. यह स्टॉप एंड गो राइड के लिए बेहतर ऑप्शन है. लो स्पीड ई-बाइक के चलते ऑटम (Atum 1.0) के लिए रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बाइक का चालान नहीं किया जा सकता है. इसमें लाइटवेट बैट्री लगी है.
4/5
सिंगल चार्ज में 100 km तक सफर
Atum 1.0 में 48V, 26Ah की पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इसके साथ 250W की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. इसमें बैटरी की खासियत यह है कि इस स्वैप किया जा सकता है. यह 3-4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर का सुर किया जा सकता है. बैटरी पर कस्टमर को 2 साल की वारंटी मिलेगी. यह 120 किलो का लोड उठा सकती है. बैटरी का कुल वजन 6 किलोग्राम है.
5/5