कार में भूल से भी भूलकर ना कराएं ये मोडिफिकेशन; अगर ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया तो...
Written By: तनुजा यादव
Tue, Aug 27, 2024 01:05 PM IST
कार खरीदना और आफ्टर मार्केट कार में कुछ बदलाव कराना, ये बहुत आम बात है. लेकिन आफ्टर मार्केट से कुछ ऐसे मोडिफिकेशन नहीं कराने चाहिए, जो कानूनी तौर पर गलत हो. इनकी वजह से कई बार लोगों को ट्रैफिक पुलिस का डंडा पड़ता है और मोटा चालान भरना पड़ सकता है. बता दें कि कार मोडिफिकेशन कई लोगों को पसंद है. ये मोडिफिकेशन बहुत ज्यादा जरूरी नहीं है लेकिन अपनी कार को सुंदर और शानदार दिखाने के लिए कई बार बाहर के मार्केट से मोडिफिकेशन किए जाते हैं. कार में कुछ मोडिफिकेशन्स किए जा सकते हैं लेकिन कुछ बदलाव गैरकानूनी है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुछ बदलाव करने पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भारी जुर्माना कट जाता है. यहां हम आपको ऐसे मोडिफिकेशन बता रहे हैं, जो गलती से भी नहीं कराने चाहिए.
1/5
Modify and Extra Loud Horn
2/5
Suspension Modification
TRENDING NOW
3/5
Oversized Wheel
4/5